secrets to stay healthy

Secrets to Stay Healthy

आधुनिक जीवन शैली की तेज रफ्तार एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का विषय बहुत पीछे रह गया है और नतीजा यह निकला की आज हम युवावस्था में ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ह्रदय रोग, कोलेस्ट्रोल, मोटापा, गठिया, थायरॉइड जैसे रोगों से पीड़ित होने लगे हैं जो कि पहले प्रोढ़ावस्था एवं व्रद्धावस्था में होते थे और इसकी सबसे बड़ी वजह है खान पान और रहन सहन की गलत आदतें, आओ हम सेहत के इन् नियमों का पालन करके खुद भी स्वस्थ रहे तथा परिवार को भी स्वस्थ रखते हुए अन्य लोगों को भी अच्छे स्वास्थय के लिए जागरूक करें ताकि एक स्वस्थ एवं मजबूत समाज और देश का निर्माण हो,क्योंकि कहा भी गया है-पहला सुख निरोगी काया .
निरोग रहने के 8 महामंत्र
भोजन हो संतुलित । Balanced Diet
चीनी एवं नमक । Sugar and Salt
पानी ज़्यादा पिए । Drink Plenty Of Water
नियमित व्यायाम करें | Do Exercise
गहरी नींद भी है जरुरी | Sleep Well
टेंशन को कहें बाय | Stay Away From Stress
नशे से बचे | Give Up Smoking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *