Press ESC to close

पौरूष जीवन कैप्सूल के फायदे नुक्सान और सावधानिया

दोस्तों, आजकल अगर किसी का वज़न ना बढे तो उसे पौरूष जीवन कैप्सूल लेने कीसलाह दी जाती है। कहा जाता है कि यह महीनों में नहीं बल्कि कुछ हफ्तों में ही आपका वजन बढ़ा देता है, लेकिन आपको कोई भी चीज इस्तेमाल करने से पहले  उसके फायदे और नुकसान जरूर जानने चाहिए. तो आज हम पौरूष जीवन के फायदे और नुकसान दोनों जानेंगे। 

दोस्तों पौरूष जीवन कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा है। जो कि मुख्य तौर पर वजन बढ़ाने के लिए बनाई गई है। ज्यादातर जो लोग जिम जा रहे हैं या  जिनका भार नहीं बढ़ रहा, वह लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यदि इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया जाए या लंबे समय तक किया जाए तो हो सकता है कि आपको कुछ नुकसान झेलनेपड़ जाए। 

आज हम इस लेख में जानेंगे कि पौरूष जीवन कैप्सूल में हमें कौन-कौन से इनग्रेडिएंट मिलते हैं। क्या-क्या हमें फायदे होते हैं और इसके क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?

पौरूष जीवन कैप्सूल कम्पोजीशन : Paurish Jiwan Capsule Composition

  • शतावरी Asparagus racemosa Willd 50 mg
  • अश्वगंधा Withania somnifera Dunal 50 mg
  • भृंगराज Eclipta Alba Hassk 40 mg
  • अर्जुन Terminalia arjuna Linn 40 mg
  • केवांच Mucuna pruriens 30 mg
  • हरीतकी Terminalia chebula Retz 30 mg
  • मुलेठी Glycyrrhiza Glabra Linn 30 mg
  • सफ़ेद मुस्ली Asparagus adscendens Roxb 30 mg
  • जायफल Myristica fragrans 30 mg
  • पिप्पली Piper Longum Linn 30 mg
  • जीरा Cuminum cyminum Linn 20 mg
  • झावुक Tamarix troupii Hole 20 mg
  • केशर Crocus sativus Linn 10 mg
  • आंवला Emblica officinalis 10 mg
  • लौंग Syzgium Aromaticum Linn 10 mg
  • सोंठ Zingiber officinal 10 mg
  • शिलाजीत Shilajeet 20 mg
  • चित्रक Plumbago Zeylanica Linn 10 mg
  • कुटज Holarrhena antidysenterica Linn 10 mg
  • मकोय Solanum nigrum Linn 10 mg
  • लौह भस्म Loh Bhasma 04 mg
  • वंग भस्म Bang Bhasma 06 mg

पौरूष जीवन कैप्सूल के फायदे : Paurush Jiwan capsule Benefits in Hindi

वजन बढ़ाता है

दोस्तों जैसा कि मैंने पहले बताया कि पौरूष जीवन कैप्सूल को वजन बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पौरूष जीवन कैप्सूल आप लेना शुरू करते हैं तो आपका वजन बढ़ने लगता है। 

भूख बढ़ाता है

अगर आपको भूख नहीं लगती, भूख बढ़ाता है. पौरुष जीवन कैप्सूल लेने से आपका मेटाबॉलिज्म सही होता है। अगर आपको भूख नहीं लगती। आपकी चय अपचय क्षमता सही नहीं है तो उसे सही करता है जिससे कि आपको भूख लगे और आप ज्यादा खाना खा सकें। 

कमजोरी दूर करता है। 

पौरूष जीवन कैप्सूल खरीदने के लिए Click करे  

पौरूष जीवन कैप्सूल में कुछ ऐसी चीजें में डाली गई है जो की कमजोरी को दूर करता है। यह महिला और पुरुष दोनों के लिए फायदेमंद है। दोनों की कमजोरी को दूर करता है। 

यौन शक्ति बढ़ाता है

young Romantic couple
romantic couple

पौरूष जीवन कैप्सूल कामेच्छा भी बढ़ाती है अगर कोई पुरुष यौन इच्छा में कमी महसूस करता है। काम के स्ट्रेस या किसी और वजह से उसकी यौन इच्छा कम हो गई है तो पौरूष जीवन कैप्सूल यौन इच्छा बढ़ाने में भी फायदा देता है। 

शारीरिक थकावट दूर करता है

अगर आप बहुत जल्दी थक जाते हैं। शारीरिक थकावट महसूस करते हैं तो यह ऐसी कमजोरी को भी दूर करता है। आपको हृष्ट पृष्ट बनाता है। 

बॉडी बनाता है

अगर आप जिम जा रहे हैं,डाइट भी अच्छी ले रहे हैं। वर्क आउट सही कर रहे हैं। फिर भी आपका वजन नहीं बढ़ रहा तो वजन बढ़ाने में और आपका बॉडी स्ट्रक्चर सही करने में यह बहुत ज्यादा फायदा देता है। 

त्वचा को ठीक करता है 

जो लोग त्वचा में रूखापन या जलन का अनुभव करते हैं। आंखों के आसपास  काले घेरे रहते हैं। यह उन काले घेरों को ठीक करता है और चेहरे पर भी निखार लाता है।

पोषक तत्वों की कमी पूरी करता है

यदि आपकी शरीर में कोई जरूरी मिनरल जैसे कि लोहा कॉपर इत्यादि की कमी हो गई है तो उसे पूरा करने में यह मदद करता है। इसके इलावा विटामिन की कमी को भी पूरा करता है।

पौरूष जीवन कैप्सूल खरीदने के लिए Click करे  

पौरूष जीवन कैप्सूल के साइड इफेक्ट : Paurush Jiwan Capsule Side Effects

कंपनी का कहना है कि पौरूष जीवन कैप्सूल 100% आयुर्वेदिक चीजों से बनाया गया है। इसलिए इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं, फिर भी कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं। जो लोग लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं जैसे कि

  • हेपेटाइटिस 
  • अपच 
  • पेट दर्द 
  • पेट फूलना 
  • भूख ना लगना 
  • मुहासे 
  • कब्ज

पौरूष जीवन कैप्सूल का कैसे सेवन करें: How to use Paurush Jiwan Capsule

पौरूष जीवन कैप्सूल का सेवन करना बहुत आसान है। 

इसका एक कैप्सूल आपको सुबह खाना खाने के बाद दूध के साथ और एक कैप्सूल रात को खाना खाने के बाद दूध के साथ लेने की सलाह दी जाती है । इसका लगातार 1 से 2 महीने तक कोर्स करने से ही आपको अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे।

पौरूष जीवन कैप्सूल की कीमत : Paurush Jiwan Capsule Price

पौरूष जीवन कैप्सूल के एक डिब्बे की कीमत ₹210 है जिसमें आपको 60 कैप्सूल मिलते हैं। पुरुष जीवन कैप्सूल देव फार्मेसी (DEV PHARMACY) द्वारा बनाया जाता है जो कि दिल्ली की कंपनी है 

पौरूष जीवन कैप्सूल इस्तेमाल करने के लिए सावधानियां।Precautions for Paurush Jiwan Capsule

अगर आप गर्भावस्था से हैं तो आपको पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए 

कैप्सूल में कई तरह के इनग्रेडिएंट डाले जाते हैं। हो सकता है कि आपको किसी चीज से एलर्जी हो तो इसलिए पहले डॉक्टर की सलाह ले ले। 

अगर आप धूम्रपान करते हैं, शराब पीते हैं या फिर नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं तो उनका सेवन ना करें तभी आपको फायदा होगा। 

पौरूष जीवन कैप्सूल लेते वक्त लाल मिर्च ज्यादा खट्टा तला भुना इत्यादि नहीं खाना चाहिए। 

यह भी पढ़े :