आजकल शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कि जिम जा रहा और पीनट बटर (Peanut Butter) ना खाता हो। पीनट बटर मूंगफली से बनाया जाता है और यह आजकल सबसे ज्यादा हेल्दी माना जाता। पीनट बटर में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, हेल्दी फैट्स और फाइबर यह सब कुछ मिल जाता है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आजकल तरह-तरह के फ्लेवर में पीनट बटर उपलब्ध है। तो आज हम इस लेख में MuscleBlaze Chocolate Peanut Butter के बारे में बात करेंगे MuscleBlaze भारत की बहुत फेमस कंपनी है।
इसका पीनट बटर 3-4 फ्लेवर में आता है जो सबसे टेस्टी है वह चॉकलेट क्रंच पीनट बटर । चॉकलेट पीनट बटर की पैकिंग आपको लाल रंग में देखने को मिलती है यह 1 किलो की पैकिंग है और इसका प्राइस ₹550 है।
अगर इसके स्वाद की बात करें तो चॉकलेटी टेस्ट काफी बढ़िया है। देखने में भी काफी अच्छा लगता है। इसमें आपको छोटे-छोटे मूंगफली के दाने भी देखने को मिलेंगे। इसे आप किसी भी तरह खा सकते हैं। ब्रेड पर लगा के या फिर प्रोटीन शेक में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीनट बटर के फायदे। Muscleblaze Peanut Butter Benefits
- Muscleblaze चॉकलेट पीनट बटर के फायदों की बात करें तो यह प्रोटीन की कमी को पूरा करता है। अगर आपकी डाइट में प्रोटीन की कमी है तो प्रोटीन पूरा करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 19% प्रोटीन मिल जाता है। हेल्दी फेट मिलती है। अगर आपका डाइजेशन अच्छा नहीं है तो डाइजेशन को ठीक करने के लिए हेल्दी फाइबर उपलब्ध है।
- Muscleblaze के पीनट बटर का टेस्ट में काफी अच्छा है और खाने में भी बढ़िया लगता है। इसे कोई भी खा सकता है बच्चा, जवान या बुजुर्ग
- Muscleblaze पीनट बटर में आपको हेल्दी फैट्स मिलते हैं जो कि सेहत के लिए तो अच्छे हैं और फायदेमंद है।
- चॉकलेट पीनट बटर वर्सेटाइल भी है। इसे आप किसी भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे ब्रेड पर लगाकर और चाहे राइस केक के ऊपर लगा सकते हैं और चाहे प्रोटीन शेक में मिक्स कर सकते हैं।
- Muscleblaze चॉकलेट पीनट बटर प्राइस ₹550 और आप इसे NutritionMB कोड इस्तेमाल करके नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं। इससे आपको थोड़ा और डिस्काउंट मिल सकता है।
Use my code NutritionMB for additional discounts only on Muscleblaze Fit Foods. Link to the product: Muscleblaze: https://bit.ly/3k5ucfT
- Refollium DHT Blocker With Biotin Review in Hindi | डीएचटी ब्लॉकर लेने के फायदे
- महासुदर्शन काढ़ा के फायदे | Mahasudarshan Kadha Ke Fayde
- प्रोटीन पाउडर लेने का सही तरीका | Protein Powder Kaise Le
- बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा के फायदे और नुकसान | Maharasnadi Kadha in Hindi
- सोने से पहले छोटी इलाइची खाने के फायदे | Elaichi Benefits