दोस्तों हिमालया भारत की बहुत पुरानी आयुर्वेदिक दवा कंपनी है तो आज हम इसकी एक दवा के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है ब्रेसोल (Himalaya Bresol)
ब्रेसोल (Himalaya Bresol) प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बनाई गई दवा है जो कि सांस की बीमारियों और एलर्जी से राहत पहुंचाती है। भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि श्वसन विकारों से जूझ रहे हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अस्थमा के भी शिकार है तो उन लोगों के लिए यह काफी प्रभावी दवा मानी गई है।
सर्दी में अक्सर फ्लू इत्यादि हो जाता है तो यह फ्लू से भी निजात दिलाती है और बच्चों में होने वाले कोल्ड एंड फ्लू को भी ठीक करती है।
हिमालया ब्रेसोल टेबलेट के घटक। Himalaya Bresol Composition
तुलसी ( Tulsi)
तुलसी एक प्रबल antihistaminic गुण है जो अस्थमा को रोकने के लिए बहुत प्रभावी मानी जाती है। इसके अलावा इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो की स्वास्थ्य के लिए फायदा देते हैं। एलर्जी और स्वस्थ विकारों के उपचार के लिए भी यह काम करती है।
हल्दी ( Haldi or Turmeric)
हल्दी में Curcumin नाम का एक रसायन पाया जाता है जो एलर्जी को कम करता है और अस्थमा को ठीक करता है
मालाबार नट ( Malabar Nuts or Vasaka)
मालाबार नट व्यापक रूप से एक mucolytic के रूप में जनी जाती है। यह बलगम को पतला करती है और खांसी से राहत पहुंचाने में मदद करती है।
Himalaya Bresol खरीदने के लिए दबाये
हिमालया ब्रेसोल के फायदे। Himalaya Bresol Benefits in Hindi
- जैसा कि मैंने शुरू में बताया हिमालया ब्रेसोल (Himalaya Bresol) श्वास संबंधी विकारों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। यह अस्थमा ( Asthma) के मरीजों के लिए बहुत प्रभावी दवा है।
- हिमालया ब्रेसोल आपकी इम्युनिटी भी बढ़ाती है जो लोग बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं। उनके लिए भी फायदेमंद मानी जाती है।
- जिन लोगों को बहुत जल्दी सांस फूलने की बीमारी है या फिर सांस लेने में तकलीफ होती है, उनके लिए भी फायदेमंद है।
- यह प्राकृतिक तत्व एलर्जी से भी बचाते हैं। अगर आपको किसी तरह की एलर्जी और श्वसन रोग है तो उसमें भी फायदा मिलता है।
- अगर आपके बच्चों का नाक रेशा से भरा रहता है और गले में बलगम रहती है तो उसमें भी फायदा देता है। यह बलगम को पतला करके बाहर निकालने में मदद करता है
हिमालया ब्रेसोल कैसे इस्तेमाल करें | Himalaya Bresol Dosage
हिमालया ब्रेसोल की दिन में 2 गोलियां लेने की सलाह दी जाती है और इसे लगातार 4 सप्ताह इस्तेमाल करने से अच्छा फायदा मिलता है।
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट की कीमत। Himalaya Bresol Price
हिमालया ब्रेसोल की 60 गोलियों के डिब्बे 150 रुपए में आती है।
Himalaya Bresol खरीदने के लिए दबाये
हिमालया ब्रेसोल के साइड इफेक्ट | Himalaya Bresol Side Effects
- इस दवा को निर्धारित मात्रा में लिया जाए तो इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। अगर ओवरडोज करेंगे तो कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
- यह दवा किसी चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं लेनी चाहिए। इसलिए किसी आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह जरूर ले लें।
Very useful product
Thanks