Fitness model

अभ्रक भस्म के फायदे और नुकसान | Abhrak Bhasma Ke Fayde

अभ्रक (Abhrak Bhasma) आयुर्वेद में काफी पुराने समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। अभ्रक एक प्रकार का खनिज है जो कि भारत में मुख्यतः बिहारके कोयले की खदानों में मिलता है। इसके अलावा राजस्थान में भी थोड़ा बहुत मिल जाता है। 

बात करें अगर आयुर्वेद में इस्तेमाल होने वाले अभ्रक भस्म की तो अभ्रक में बहुत सारे तत्व मिलाकर और एक फॉर्मूलेशन बनाई जाती है। जिसमें की आयरन की मात्रा अधिक होने की वजह से हमारे शरीर को ज्यादा फायदा देता है। 

अभ्रक भस्म का मुख्य फायदा उन लोगों के लिए देखा गया है जिन्हें कोई दवाई सूट नहीं करती है, काम नहीं करती। जब दवाई काम करना बंद कर देती है तब उन्हें अभ्रक भस्म दी जाती है ताकि दवाइयों का असर हो। 

अभ्रक भस्म के फायदे। Abhrak Bhasma Benefits

इम्युनिटी बढ़ाता है। 

जैसा कि हमने शुरू में बताया कि अभ्रक भस्म शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाता है। अगर आप जल्दी बीमार हो जाते हैं। सर्दी खांसी जुकाम वगैरह हो जाता है और दवाइयों का भी असर नहीं होता तो आप अभ्रक भस्म का सेवन कर सकते है यह शरीर को तंदुरुस्त रखने का काम करता है। 

फेफड़ों के लिए फायदेमंद

अभ्रक भस्म फेफड़ों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। अगर आपको सांस संबंधी कोई समस्या है या फिर रोग है तो आपको अभ्रक भस्म का सेवन करना चाहिए। 

खांसी जुकाम में फायदेमंद

बदलते मौसम के साथ खांसी, जुकाम इत्यादि होने लगता है तो ऐसी समस्या में भी आयुर्वेदिक डॉक्टर अभ्रक भस्म लेने की सलाह देते हैं। 

एनीमिया रोग में फायदेमंद

एनीमिया रोग में शरीर में खून की कमी हो जाती है तो अभ्रक भस्म में लोहे की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह खून की कमी को पूरा करता है। 

बवासीर में फायदेमंद

अभ्रक भस्म का इस्तेमाल बवासीर के उपचार के लिए भी किया जाता है। 

पेट के लिए फायदेमंद

अगर बच्चों पाचन क्रिया खराब है या पेट में कीड़े है तो इन चीजों को ठीक करने के लिए अभ्रक भस्म का सेवन करने की सलाह दी जाती है। 

पुरुषों के लिए फायदेमंद

अगर पुरुषों में यौन इच्छा की कमी है या फिर यौनशक्ति कम है तो यौन शक्ति बढ़ाने के लिए भी अभ्रक भस्म का सेवन किया जा सकता है। 

लीवर के लिए फायदेमंद 

अभ्रक भस्म लीवर की समस्या के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। अगर आपको कोई लीवर संबंधित समस्या है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं। 

मानसिक विकार दूर करती है। 

अभ्रक भस्म मानसिक विकास जैसे कि अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, तनाव इत्यादि में भी फायदेमंद मानी जाती है। 

अभ्रक भस्म का सेवन कब और कितना करना चाहिए? 

अभ्रक भस्म का सेवन 125mg  से 250mg तक दिन में दो बार करने की सलाह दी जाती है। और इसे शहद के साथ लेना चाहिए।

अभ्रक भस्म की कीमत

अभ्रक भस्म की कीमत तकरीबन ₹500 रखी गई है जो कि आपको नीचे दिए गए लिंक से मंगवा सकते  है 

BUY Abhrak Bhasma

यह भी पढ़े

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *