abzorb dusting powder

Abzorb Dusting Powder फंगल इनफेक्श, खुजली और इचिंग में फायदेमंद

दोस्तों क्या आप भी फंगल इनफेक्शन, खुजली या इचिंग से परेशान है। क्या आप भी जेब में हाथ डालकर खुजली करते हैं।अगर आप ऐसी प्रॉब्लम से निजात पाना चाहते हैं तो आपके लिए Abzorb Dusting Powder फायदेमंद हो सकता है। तो आज हम आज हम Abzorb Dusting Powder के बारे में बात करेंगे। 

Abzorb Dusting Powder क्या है

Abzorb Dusting Powder सन फार्मा द्वारा बनाया जाता है और काफी समय से मार्केट में उपलब्ध है।अब इसकी नई पैकिंग आ गई है जो काफी बढ़िया भी लग रही है इसमें इनग्रेडिएंट Clotrimazole डाला जाता है। 

Clotrimazole फंगल इन्फेक्शन में बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। हर साल कम से कम 10 लाख से ज्यादा लोग फंगल इंफेक्शन के शिकार होते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आपको  यह पाउडर इस्तेमाल करना चाहिए 

Abzorb Dusting Powder के फायदे

  • Abzorb Dusting Powder फायदों की बात करें तो यह  फंगल इंफेक्शन के लिए फायदेमंद है फंगल इंफेक्शन प्राइवेट पार्ट, उंगलियों के बीच में या कहीं भी हो रही है तो इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है तो पसीने को जल्दी सुखाने के लिए और पसीने से निजात पाने के लिए भी आप इसे लगा सकते हैं। आजकल गर्मियों के बाद जब बरसात वाला मौसम आता है, उसमें पसीना बहुत ज्यादा आता है तो ऐसे मौसम में आपको Abzorb Dusting Powder इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • पसीना आने के बाद इचिंग और खुजली बहुत ज्यादा परेशान करती है। मान लीजिए आप चार लोगों में खड़े हैं और आप खुजली से परेशान हैं तो आप कितना embarrass फील करेंगे। तो इचिंग और खुजली से निजात पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह फंगल इन्फेक्शन को रोकने का भी काम करता है। 

Abzorb Dusting Powder कब और कैसे इस्तेमाल करे

मानसून के दिनों में तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको फिर भी बहुत ज्यादा पसीना आता है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह प्राइवेट पार्ट, जांघो इत्यादि में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको बहुत ज्यादा इचिंग हो रही है। जांघों के बीच में बहुत ज्यादा पसीना आता है तो जांघो में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Abzorb Dusting Powder कब इस्तेमाल करना है

आप सुबह और रात को नहाने के बाद इसे लगाए, तभी आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। 

Abzorb Dusting Powder Price

इसके प्राइस की बात करें तो ₹145 इसका प्राइस है 100 ग्राम की डिब्बी का। 

Precautions | सावधानिया 

यह पाउडर है तो कोई छोटी सी चीज नहीं है। इसके लिए कुछ सावधानियां का ध्यान भी रखना चाहिए । जैसे कि

  • इसमें जो ड्रग इस्तेमाल किया गया है क्लोट्रिमाजोल कुछ लोगों को वह सूट नहीं करता। अगर आपको उस से एलर्जी है तो आप इसका इस्तेमाल ना करें। 
  • यह एक एंटीफंगल पाउडर है तो 5 साल से छोटे बच्चों से दूर रखें ताकि उसके मुंह या फिर नाक के अंदर नहीं जाना चाहिए  

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *