Dabur Vita Health Drink Review | डाबर वीटा हेल्थ ड्रिंक के फायदे

घर में बच्चों का स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है और सबसे ज्यादा चैलेंजिंग भी. अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आपको उनके पोषण में आपकी मदद कर सकता है डाबर विटा (Dabur Vita Health) ड्रिंक। डाबर हमारे देश में आयुर्वेदिक और नेचुरल चीजे बनाता है। 

हाल ही में डाबर ने डाबर वीटा (Dabur Vita Health) नाम से एक हेल्दी फूड ड्रिंक लॉन्च किया है जो कि बच्चों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। यह हेल्थ ड्रिंक 30 जड़ी बूटियों जैसे कि अश्वगंधा, गिलोय और ब्रह्मी इत्यादि से बनाया गया है। यह बच्चों के स्वास्थ्य को तो बढ़ाता ही है, इसके साथ-साथ इम्युनिटी बढ़ाता है.

अगर आपके बच्चे बहुत जल्दी बीमार भी हो जाते हैं, उनकी इम्युनिटी कम है तो इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए भी बच्चों को दिया जा सकता है तोइस लेख में हम लोग बात करेंगे डाबर विटा ड्रिंक के। बारे में। 

डाबर विटा के मुख्य तत्व | Dabur Vita Drink Ingredients

डाबर विटा (Dabur Vita) में नेचुरल और आयुर्वेदिक तत्व डाले गए हैं जैसे कि आमला, अश्वगंधा,दालचीनी, ब्रह्मी, इलायची शंखपुष्पी, गिलोय, हरितकी, गुडुची, गोक्षुरा, शतावरी,बेदारी कांड, जीवंती इत्यादि 

डाबर विटा ड्रिंक के फायदे | Dabur Vita Benefits in Hindi

इम्यूनिटी को बढ़ाता है 

डाबर विटा ड्रिंक में कई तरह के आयुर्वेदिक तत्व भी पाए गए हैं जो कि बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाता है। अगर आपके बच्चे बीमार हो जाते हैं। इम्युनिटी कम है तो इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बच्चों को दिया जा सकता है। 

बच्चों की ग्रोथ में फायदेमंद

अगर आपके घर में बच्चे खाना अच्छे से नहीं खाते जिनसे कि उन्हें अच्छा पोषण नहीं मिल रहा तो डाबर विटा  में ऐसे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जिनसे कि उनका पूरा पोषण उन्हें मिले और बच्चों का विकास जल्दी होता है। 

दिमाग के लिए फायदेमंद 

बच्चों के दिमाग के विकास के लिए उन्हें कुछ देना बहुत जरूरी होता है तो अगर आपके बच्चे हेल्थी चीजें नहीं खा रहे। तो डाबर विटा ड्रिंक दिया जा सकता है जो कि पीने में भी स्वादिष्ट है और उनके ब्रेन को भी बूस्ट करने में बहुत बढ़िया फायदा देता है। 

BUY DABUR VITA

बच्चो के पेट के लिए 

डाबर विटा बच्चों के पेट के लिए भी फायदेमंद मानी गई है। बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े हो जाते हैं या फिर उनका पाचन सही नहीं रहता, कब्ज़ इत्यागी हो जाती है तो यह बच्चों के पेट के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। 

बच्चे को एक्टिव रखता है 

अगरआपके बच्चे सुस्त रहते हैं, थके थके रहते हैं। तो बच्चों को एक्टिव और एनर्जेटिक रखने के लिए भी उन्हें डाबर विटा दे सकते है। यह बच्चों को एनर्जी देता है और स्टेमिना बढ़ाता है।

डाबर विटा ड्रिंक (Dabur Vita) कितनी उम्र के बच्चों को दिया जा सकता है?

डाबर विटा ड्रिंक 6 साल से 15 साल के बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए दिया जा सकता है। 

डाबर विटा ड्रिंक का स्वाद कैसा है? Dabur Vita Drink Taste

डाबर विटा (Dabur Vita) ड्रिंक स्पेशली बच्चों के लिए बनाया गया है और बच्चों को चॉकलेट स्वाद ज्यादा अच्छा लगता है। इसलिए यह चॉकलेट स्वाद में आपको मिलता है। 

डाबर विटा ड्रिंक के कीमत | Dabur Vita Drink Price

डाबर विटा (Dabur Vita) ड्रिंक 500 ग्राम के जार की कीमत ₹255 रखी गई है जो कि डिस्काउंट के बाद आपको ₹200 तक आसानी से मिल जाएगा। 

डाबर विटा ड्रिंक कब और कैसे ले 

डाबर विटा (Dabur Vita) के एक से दो चम्मच एक गिलास दूध में दिन में दो बार लेने की सलाह दी गई है। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *