Hempushpa syrup

HEMPUSHPA Tonic : फायदे और उपयोग

हेमपुष्पा का प्रयोग मासिक धर्म में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है. हेमपुष्पा काफी लंबे अरसे से मार्केट में उपलब्ध है. हेमपुष्पा टॉनिक को राजवैद्य शीतल प्रसाद एंड संस द्वारा कई तरह की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाया जाता है. यह 100%  फायदेमंद है. हेमपुष्पा का प्रयोग केवल मासिक धर्म में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई रोगों के लिए किया जाता है जैसे कि यह खून को साफ करने का काम करती है दर्द को दूर करता है, और  हार्मोन को भी बैलेंस करने का काम करता है.

हेमपुष्पा राजवैद्य शीतल प्रसाद एंड संस द्वारा बनाई जाती है. यह 100 ml , 170ml और 425 ml में उपलब्ध है. अगर आप टॉनिक नहीं पी सकते तो इसकी गोलियां HEMTAB भी उपलब्ध है. 

हेमपुष्पा के मुख्य घटक | Ingredients of HEMPUSHPA Tonic

हेमपुष्पा में मुख्य तौर पर सभी आयुर्वेदिक चीजें ही इस्तेमाल की जाती हैं इसके इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया. इस में प्रयोग किए जाने वाले घटक  इस प्रकार हैं.

  • धातकी पुष्प
  • मंजिष्ठा
  • पुनर्नवा
  • बाख
  • दारुहल्दी
  • गंभारी
  • लोध्र
  • बाला
  • नागरमोथा
  • शंखपुष्पी
  • अनंतमूल

हेमपुष्पा के मुख्य फायदे | Hempushpa Tonic Benefits

अगर हेमपुष्पा के फायदे की बात करें तो यह महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के लिए प्रयोग की जाती है.

  • खून को साफ करता है और नया बनाने में भी मदद करता है.
  • अगर आपका मासिक धर्म का टाइम बिगड़ गया है तो उसे सही करने में मदद करती है.
  •  हेमपुष्पा प्रदर रोग को दूर करने काफी काम करती है.
  • हेमपुष्पा मूत्र संबंधी समस्याओं को दूर करती है.
  • हेमपुष्पा के लक्षणों को कम करने का काम भी करती है.
  • यह मासिक धर्म के दौरान आई कमजोरी को की करती है
  • मासिक धर्म के दौरान होने वाली गैस की समस्या को भी ठीक करता है.
  • मासिक धर्म को जल्दी जल्दी आने में मदद करती है.
  • मासिक धर्म से होने वाले हार्मोन को संतुलित करने का काम ही करती है.
  • मासिक धर्म के दौरान पेट और आंतों में होने वाले दर्द को भी कम करती है.
  • मासिक धर्म में ज्यादा  ब्लीडिंग.
  • कमजोरी थकान और  चिड़चिड़ापन को भी दूर करती है
heating bag

हेमपुष्पा कैसे इस्तेमाल करें | How to use Hempushpa Syrup

आप हेमपुष्पा के दो या तीन चम्मच सुबह नाश्ते के बाद ले या फिर अपने डॉक्टर की सलाह दे ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

हेमपुष्पा के साइड इफेक्ट | Side Effects of Hempushpa

 वैसे तो हेमपुष्पा टॉनिक एक आयुर्वेदिक टॉनिक है इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होने चाहिए फिर भी हर किसी की बॉडी अलग होती है और किसी न किसी चीज से एलर्जी हो सकती है. इसलिए आप एक बार डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.

 अगर आप हेमपुष्पा टॉनिक ओवर डोस करते हैं तब भी आपको साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं

यह भी पढ़े

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *