Sachi Saheli Tonic : फायदे और उपयोग

नमस्कार दोस्तों.  आजकल परिवार के सभी बच्चे और बड़े अपना समय इकट्ठे बीता रहे हैं.  ऐसे में 1 दिन हम सभी लोग इकट्ठे टीवी देख रहे थे की टीवी पर एक विज्ञापन बार-बार आ रहा था जिसकी हीरोइन रवीना टंडन  थी  और वह था सच्ची सहेली  ( Sachi Sahli Tonic) का.

 तो ऐसे में हमारे परिवार के एक नटखट बच्चे ने यह पूछ ही लिया के मम्मा यह सच्ची सहेली क्या चीज है. और यह कठिन दिन क्या होते हैं. हम सभी एक दूसरे के चेहरे की तरफ देखने लग गए. क्योंकि उस ऐड में रवीना टंडन सिर्फ एक बात दोहरा रही थी कि महिलाओं  के कठिन दिनों के लिए बेस्ट टॉनिक.

 तो आज हम बात करेंगे सच्ची सहेली क्या चीज है. क्यों बनाई गई है इसके क्या फायदे हैं.

सच्ची सहेली टॉनिक क्या है और फायदे

 दोस्तों सच्ची सहेली  एकआयुर्वेदिक औषधीय टॉनिक है जो महिला के स्वास्थ्य से जुड़ी कई शारीरिक बीमारियों को ठीक करने में सहायक है। यह मासिक धर्म संबंधी विकार, रजोनिवृत्ति और रजोनिवृत्ति, हार्मोनल असंतुलन, अनियमित अवधि चक्र, कमजोरी, थकान, पीठ दर्द, पेट में ऐंठन, तनाव, चिंता और भूख की कमी जैसी समस्याओं में काफी फायदेमंद है।

Sachi Saheli Syrup का निर्माण DIVISA HERBAL कंपनी द्वारा किया जाता है. यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी

 सच्ची सहेली टॉनिक प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों  से तैयार किया गया है, जिसे आयुर्वेद में ही महिलाओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अत्यधिक  फायदेमंद माना जाता है। सच्ची सहेली के लेबल के अनुसार इसमें 67  जड़ी-बूटियों के साथ तैयार किया जाता है 

साची सहेली टॉनिक और गोलियां दोनों प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार की जाती हैं, जो महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के मुद्दों में मदद करती हैं।

sachi saheli for periods

 सच्ची सहेली के मुख्य जड़ी बूटियां 

अशोक: अशोक का के पत्तों का इस्तेमाल ज्यादातर स्त्री रोग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं के मासिक धर्म  के विकारों के इलाज के लिए बहुत कारगर माना जाता है. गर्भाशय की मांसपेशियों और एंड्रोमैट्रियल के लिए यह बहुत अच्छी टॉनिक है.

दशमूल :दशमूल क्वाथ का प्रयोग कई तरह के दर्द या बुखार यादी में किया जाता है. अगर आपको पीठ दर्द ,पेट दर्द गठिया रोग इत्यादि की समस्या है तो दशमूल बहुत काम की चीज माना जाता है.

Sachi Saheli Tonic खरीदे 

अर्जुन :अर्जुन एक सदाबहार वृक्ष है. इसमें हरण और बेड़ा कैसे गुण पाए जाते हैं. अर्जुन का इस्तेमाल मोटापा कम करने, उच्च रक्तचाप के लिए, खांसी, मुंह के छाले  और सूजन कम करने के लिए किया जाता है.

अश्वगंधा:  अश्वगंधा प्राचीन समय से आयुर्वेद में इस्तेमाल की जाती है इसके बहुत अधिक फायदे हैं यह आपकी इम्यूनिटी को  बढ़ाती है और स्ट्रेस कम करती है इसके इलावा यह शुगर के  मरीज भी ले सकते हैं.

मुलेठी: मुलेठी में एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी पाए जाते हैं.रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी करती है.

हरीतकी :हरिताकी को छोटी हरड़ भी कहा जाता है. यह फंगल एलर्जी या संक्रमण, मुंह में सूजन ,उलटी,और गर्भावस्था  फायदेमंद रहता है

शतावर: शतावर को अंग्रेजी में ऐस्पैरागस भी कहा जाता है  यह महिलाओं के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. शतावर एनर्जी  देने का काम करता है. इसमें बहुत अधिक फाइबर पाया जाता है जो कि आपके पेट के लिए बहुत अच्छा है. यह आपके ग्रोथ हॉरमोन को भी बढ़ता है.

Sachi Saheli Tonic के फायदे

 सच्ची सहेली  शरीर  को डिटॉक्स करने का भी काम करती है, 

प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार करती है और एक महिला शरीर को आंतरिक शक्ति प्रदान करती है।

 यह अनियमित मासिक धर्म चक्र और एनीमिया में मदद करता है.

 सच्ची सहेली  हार्मोनल असंतुलन, तनाव और अनिद्रा से लड़ने में भी सहायक है.

यह पीठ दर्द, कमजोरी और थकान को कम करने के लिए भी प्रभावशाली है.

मूड स्विंग्स, भूख न लगना जैसी समस्याओं को कम करता है.

यह शरीर को तेज और सक्रिय रखने में भी काफी मददगार है.

पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द जैसे मासिक धर्म संबंधी विकार, बहुत अधिक रक्तस्राव और शरीर में दर्द से राहत दिलाता है.

Sachi Saheli कैसे इस्तेमाल करें:

आप सच्ची सहेली के दो या तीन चम्मच रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर डॉक्टर की सलाह भी दे सकते हैं

Sachi Saheli Tonic खरीदने के लिए दबाये 

 नोट: बेहतर फायदा लेने के लिए आप कम से कम 45 दिन का कोर्स अवश्य करें

Sachi Saheli की कीमत मात्र ₹215 है और आपको अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट पर ₹200 तक  मिल जाएगा

 खरीदने के लिए यहां दबाये 

ये भी पढ़े

71 Replies to “Sachi Saheli Tonic : फायदे और उपयोग”

  1. खून की कमी, शरीर में दर्द, सिर दर्द, जल्दी थकान, समय से पीरियड नहीं आना, कमजोरी.

  2. Pet me bhut dard hota h ulti bhi Hoti h jab tak dard Aram na ho tab tak flow me nhi hota period even hota hi nhi utne Der chakar ata hai man ise pine se fyda Hoga pet dard me Aram milega

  3. Main periods sirf do din hoti hu kya main sahi periods sachi saheli hojaugi na ye koi nukasaan toh nahi karega

  4. Periods k time pet mein bhut gestric bnti hai or pet fool jata hai bhut dard hota hai Kya sachhi saheli tonic s benefit hoga

  5. मासिक धर्म खुलकर ना आना, पेड़ू दर्द, मासिक धर्म समय से न आना, गर्भ धारण करने में समस्या हो रही है। क्या यह दवाई उचित रहेगी।। अल्ट्रासाउंड में सब नॉर्मल आया है।।

  6. Irregular periods aate h and ab 2 month se period nhi hue
    To ye helpful hogi kkya
    And kis age se use kr skte h isko

  7. Mere endowmetrium line hi baar baar kam ho jata hai aur period hi nhi aata 4 5 mahine toh kya sacchi saheli pine se period regular ho jayenge mujhe ek bhi baccha nhi hai abhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *