मोती भस्म के फायदे और नुक्सन। Moti Bhasma Ke Fayde

आज के लेख में हम लोग बात करने वाले हैं मोती भस्म के बारे में। मोती भस्म तासीर में बहुत ठंडी होती है और आयुर्वेद में काफी समय से इस्तेमाल की जा रही है। 

वैसे तो आयुर्वेद में कई तरह की भस्मे और जड़ी बूटिया इस्तेमाल की जाती हैं जिनके बारे में आपको हमारी इस वेबसाइट पर अलग-अलग लेख मिल जाएंगे।

मोती भस्म को मोती के चूर्ण और गुलाब जल मिलाकर प्रोसेस कर के तैयार की जाती है। मोती भस्म जैसी ही एक और भस्म होती है, मोती पिष्टी इसमें सिर्फ थोड़ा बहुत ही फर्क होता है तो कुछ डॉक्टर मोती पिष्टी का इस्तेमाल करते हैं। 

मोती भस्म के फायदे। Moti Bhasma Benefits in Hindi

पेट के लिए फायदेमंद 

मोती भस्म का तासीर बहुत ठंडी होती है तो अगर आपके पेट में गर्मी हो गई है। लिवर में गर्मी हो गई है तो पेट की गर्मी को दूर करने के लिए मोती भस्म का सेवन किया जा सकता है। इसीलिए आयुर्वेद डॉक्टर मोती भस्म का सेवन करवाते हैं। 

एसिडिटी दूर करे

एसिडिटी होना भी पेट की गर्मी होने जैसा ही होता है तो अगर आपके पेट में एसिडिटी की समस्या हो गई है। तब भी मोती भस्म का सेवन करना फायदेमंद रहता है। 

हड्डियों के लिए फायदेमंद 

मोती भस्म मोती से बनाई जाती है और मोती में शुद्ध कैल्शियम पाई जाती है जो कि आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं तो अगर आपकी हड्डियां कमजोर हो रही है तो हड्डियों की मजबूती के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। 

नकसीर फूटने की समस्या

आज कल गर्मी की वजह से कुछ बच्चो की नक्सीर फूट जाती है जिससे कि नाक से खून निकलने लगता है यह भी सिर की गर्मी या फिर पेट की गर्मी की वजह से होने लगता है। अगर आपको नकसीर फूटने की समस्या है तो आप मोती भस्म का सेवन कर सकते हैं.

पेशाब संबंधी समस्या 

अक्सर पेट की गर्मी की वजह से पेशाब भी लग लग कर आता  है या फिर पेशाब संबंधी प्रॉब्लम होने लगती है तो अगर आपको कोई ऐसी कोई समस्या है तो आप पेशाब की समस्या से निजात पाने के लिए भी मोती भस्म का सेवन कर सकते हैं। 

दिमाग के लिए फायदेमंद 

मोती भस्म दिमाग के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है , यह  दिमाग की मेमोरी को बढ़ाती है और दिमाग शांत रखती है। 

महिलाओं के लिए फायदेमंद 

महिलाओं को पीरियड में जो दर्द होती है और पीरियड के दर्द से छुटकारा पाने के लिए और  दर्द कम करने के लिए भी मोती भस्म का सेवन किया जा सकता है। 

 कोलेस्ट्रॉल काम करे 

अगर आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है या खराब कोलेस्ट्रॉल है तो कोलेस्ट्रोल को कम करने के लिए भी मोती भस्म का सेवन किया जा सकता है। 

मोती भस्म की कितनी मात्रा का सेवन करें? Moti Bhasma Dosage

मोती भस्म 25mg  से 50mg  सुबह या शाम को लेने की सलाह दी जाती है। 

मोती भस्म कहां से खरीदें 

मोती भस्म की कीमत तकरीबन 500  से 600 की होती है और यह आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। 

Buy Moti Bhasma

मोती भस्म के नुकसान 

  • जहां कि जिस चीज के फायदे होते हैं वही उस चीज के कुछ लोगों के लिए नुकसान भी हो सकते हैं तो अगर आपके शरीर की तासीर बहुत ज्यादा ठंडी है तो मोती भस्म इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। 
  • मोती बस में में कैल्शियम उचित मात्रा में पाया जाता है तो अगर आपको पथरी की समस्या है तो मोती भस्म का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आप गर्भावस्था से हैं तो मोती भस्म का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *