पतंजलि ने हमें बहुत सारे प्रोडक्ट दिए हैं। चाहे आयुर्वेद दवाइयां हो या हेल्थ संबंधी सौंदया प्रोडक्ट्स। तो आज हम ऐसी ही एक दवाई के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है दिव्या डेंगू निल वटी (DIVYA DENGUENIL VATI)। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह डेंगू के लिए बनाई गई है. पतंजलि डेंगूनिल वटी डेंगू की बीमारी को ख़त्म करने में अत्यन्त प्रभावशाली है। 1875 मरीजों पर परीक्षण करने के बाद इस दवाई को लॉन्च किया गया था। इस लेख में हम बात करेंगे कि यह कैसे लेनी है, इसके और क्या फायदे हैं। और इसमें क्या डाला गया है।
दिव्या डेंगूनिल क्या है | What is Divya Denguenil Vati
दिव्या डेंगूनिल पतंजलि द्वारा बनाई गई टेबलेट है। 80 गोलियों की डिब्बी आती है। जिसकी कीमत ₹350 रखी गई है। यह आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।
पतंजलि डेंगूनिल के घटक। Divya Denguenil Vati Composition
पतंजलि डेंगूनिल में निम्नलिखित घटक डाले गए हैं।
- गिलोय
- एलोवेरा
- पपाया (पपीता)
- तुलसी
- अनारदाना
पतंजलि डेंगूनिल के फायदे। Patanjali Denguenil Vati Benefits in Hindi
- दिव्य डेंगूनिल के फायदे की बात करें तो इसके नाम से ही पता चलता है कि यह डेंगू के लिए बनाई गई है। अगर आपको डेंगू बुखार हो जाए और उतर ना रहा हो तो आप डेंगूनिल वटी का सेवन कर सकते हैं। इसमें गिलोय डाली गई है जो कि बुखार को कंट्रोल करती है और प्लेटलेट्स नहीं घटने देती ।
- दिव्या डेंगूनिल प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करती है। अक्सर डेंगू की स्थिति में प्लेटलेट बहुत तेजी से कम होते हैं तो अगर आपके भी प्लेटलेट कम हो रहे हैं तो इसमें एलोवेरा और पपाया डाला गया है, जो कि प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करता है।
- दिव्य डेंगूनिल वटी सिर्फ डेंगू में ही नहीं बल्कि बुखार चुकनगुनिया में भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें तुलसी और अनारदाना डाला गया है जो कि फायदेमंद है।
- दिव्य डेंगूनिल वटी बैक्टेरियल इंफेक्शन से बचाता है और इम्युनिटी को मजबूत बनाने में सहायक है।
दिव्य डेंगूनिल का सेवन कैसे करें? How to Use Denguenil Vati
दिव्य डेंगूनिल की एक से दो गोलियां खाली पेट पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है। इसे आप एक गोली सुबह खाली पेट और एक शाम को खाली पेट ले। और लगातार 10-15 दिन ले तभी आपको अच्छा फायदा देखने को मिलेगा।
दिव्य डेंगूनिल के नुकसान | Divya Denguenil Vati Side Effects
दिव्य डेंगूनिल एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले। अगर आप जरूरत से ज्यादा का सेवन करेंगे तो कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
Leave a Reply