patanjali nutrela whey

Patanjali Nutrela 100% Whey Protein in Hindi| पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन के फायदे

आज हम Patanjali Nutrela 100% Whey Protein के बारे में बात करेंगे। Patanjali Nutrela 100% Whey Protein रुचि सोया द्वारा बनाया जाता है। और इसकी मार्केटिंग पतंजलि द्वारा की जाती है। रुचि सोया काफी घाटे में चल रही थी और इसी के चलते पतंजलि ने रुचि सोया कंपनी को खरीद लिया है औरअब कुछ न्यूट्रिशन के प्रोडक्ट न्यूट्रेला के अंदर ही बन रहे हैं जैसे कि वे प्रोटीन, विटामिन, बीसीएए इत्यादि।

तो आज हम पतंजलि के सबसे फेमस प्रोडक्ट Patanjali Nutrela 100% Whey Protein के बारे में बात करेंगे। वैसे तो इंडिया में बहुत सारे व्हे प्रोटीन उपलब्ध है लेकिन सभी पतंजलि के व्हे प्रोटीन के बारे में पूछ रहे थे तो आज इसी के बारे में बात करेंगे कि पतंजलि का व्हे प्रोटीन पतंजलि 100% व्हे प्रोटीन में आपको क्या-क्या चीजें मिलती हैं? 

पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय क्या है | What is Patanjali Nutrela 100% Whey Protein

Patanjali Nutrela 100% Whey Protein 1 किलो के पैक में ही उपलब्ध है इसमें आपको 80% तक प्रोटीन मिल जाता है और यह व्हेय प्रोटीन कंसंट्रेट (WBC) और व्हे प्रोटीन आइसोलेट (WPI) का मिश्रण है। इसके अलावा इसमें प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है और हर्बल एक्सट्रैक्ट भी डाले गए हैं। यह जिम जाने वाले एथलीटों के लिए बनाई गई है। जिन्हें प्रोटीन की ज्यादा आवश्यकता है। 

इसमें बायो फर्मेंटेड विटामिनस का भी इस्तेमाल किया गया है और मिनरल भी मिल जाते हैं। न्यूट्रेला 100% परफॉर्म व्हेय एक प्राकृतिक स्रोत है जो कि GMO फ्री है और ग्लूटेन फ्री सप्लीमेंट है। कंपनी का कहना है कि इसमेंकोई भी केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया। यहां तक कि कलर भी नहीं डाला गया और यह डोप  फ्री है. 

इसके 1 किलो के पैक में आपको 33 सर्विंग मिलती हैं। एक स्कूप 30 ग्राम का है। 30 ग्राम के स्कूप में आपको 24 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है। लगभग 3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 1 ग्राम फैट मिल जाएगा। 

पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय के फायदे। Patanjali Nutrela 100% Whey Protein Benefits

  • यह प्रोडक्ट लीन मॉस गेम के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। अगर आप मसल गेन करना चाहते हैं। जिम जा रहे हैं तो प्रोटीन की ज्यादा ज़रूरत पड़ती है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अगर आप थोड़ा सा अंडरवेट है और तकरीबन 5-6 किलो वेट गेन करना चाहते हैं तो दूध के साथ इसे लेने से अच्छा वेट गेन होगा। 
  • अगर आप सारा दिन थका थका रहते हैं, मेहनत वाला काम करते हैं और नसों में खिंचाव फील करते हैं तो भी पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपकी थकावट को दूर करता है। 
  • कई बार जिम जाने के बाद हमें बहुत ज्यादा थकान फील होती है। नसे और मसल दर्द करते हैं तो इसका मतलब है कि हमें जल्दी रिकवरी चाहिए तो जल्दी रिकवरी के लिए व्हेय प्रोटीन लेना बहुत जरूरी होता है जिसके लिए आप पतंजलि न्यूट्रेला व्हे प्रोटीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन कैसे इस्तेमाल करें? How to Use Patanjali Nutrela 100% Whey Protein

Patanjali Nutrela 100% Whey Protein के अगर डिब्बे के ऊपर जो लिखा है उसकी बात करें तो इसमें पहले 5 दिन आधा स्कूप यानि कि 15 ग्राम ठन्डे पानी में पीने की सलाह दी गई है। उसके बाद जब आपको जब आपकी बॉडी को सूट करें तो आप पूरा स्कूल ले सकते हैं। दिन में दो स्कूप लीजिए एक जिम के बाद और एक रात को सोने से पहले। 

पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन की कीमत और कहाँ से ले  | Buy Patanjali Nutrela 100% Whey Protein

पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन की कीमत ₹2600 रखी गई है, लेकिन आपको यह ऑनलाइन 1500-1700  तक आसानी से मिल जाएगा। आप नीचे दिए गए लिंक से भी खरीद सकते हैं। 

पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन में क्या ध्यान रखें? Preacoutions

  • जब भी आप पतंजलि न्यूट्रेला हंड्रेड परसेंट व्हे प्रोटीन खरीदे तो यह ध्यान रखें कि आपने ओरिजिनल प्रोडक्ट ही खरीदा है तो लेवल को अच्छे से पढ़ ले और इसकी एक्सपायरी भी चेक कर ले। पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन की एक्सपायरी 540 दिन की डिजाइन की गई है तो यह ध्यान जरूर रखें। 
  • जब भी आप कोई सप्लीमेंट इस्तेमाल करें तो उसे धूप से बचा कर रखें। सीधी किरणों के आगे ना रखें। 
  • कोई भी सप्लीमेंट जब आप खरीदते हैं तो उसे ओवरडोज ना करें। ओवरडोज करने से बचें। जितनी डोज़  बताई गई है, उतनी ही लेनी चाहिए। 

पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन में पूछे गए सवाल। FAQ about Patanjali Nutrela 100% Whey Protein

प्रश्न:क्या पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन पूरी तरह से veg है?
उत्तर:जी हाँ पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन पूर्ण रूप से veg है इसमें कोई भी मांसाहारी चीज इस्तेमाल नहीं की गई। 
प्रश्न:क्या हम पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन जिम के इलावा किसी और खेल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं?
उत्तर:जी हां, अगर आप जिम नहीं भी जाते, कोई वैसे भारी-भरकम काम करते हैं। फिर भी आप पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन ले सकते हैं। 
प्रश्न:पतंजलि न्यूट्रेला हंड्रेड परसेंट व्हेय कौन से फ्लेवर में मिलता है? 
उत्तर:पतंजलि नूट्रेला 100% व्हेय प्रोटीन अभी तो चॉकलेट फ्लेवर में ही उपलब्ध है लेकिन आने वाले दिनों में बाकी फ्लेवर भी आ जाएंगे। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *