वैसे तो पतंजलि ने बहुत सारी औषधियां मार्केट में लांच कर रखी हैं लेकिन आज हम औषधि नहीं बल्कि किसी तेल के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है पतंजलि तेजस तैलम
पतंजलि तेजस तैलम यह मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। पतंजलि तेजस तैलम 9 हर्बल तेलों को मिलाकर बनाया गया है। इसे त्वचा, बाल कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दिव्य तेजस तेलम त्वचा की देखभाल करता ही है, इसके साथ साथ बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
पतंजलि तेजस तैलम का रंग सुनहरे पीला है और खुशबू भी काफी अच्छी है और ज्यादा तेज भी नहीं है। यह आपको नजदीकी पतंजलि स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
यह हमारे शरीर के आवश्यक विटामिन और खनिज पदार्थ पूरा करता है और इसकी मालिश से भी काफी ज्यादा फायदे मिलते हैं।
पतंजलि तेजस तैलम के घटक। Patanjali Taijus Tailum Composition
- बादाम तेल 0.2 ml
- जैतून तेल 0.6 ml
- अखरोट तेल 0.5 ml
- सूरजमुखी तेल 2.5 ml
- तिल तेल 2.5 ml
- सोयाबीन तेल 1.0 ml
- मूंगफली तेल 0.5 ml
- सरसों तेल 1.5 ml
- एरंड तेल 0.5 ml
पतंजलि तेजस तैलम के फायदे | Patanjali Tailas Tailum Benefits
मस्तिष्क के लिए फायदेमंद
यह मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है अगर आप स्ट्रेस में रहते हैं, डिप्रेशन में रहते हैं तो आप हफ्ते में दो-तीन बार इसकी चंपी करें। आपके मस्तिष्क की चिंता और स्ट्रेस कम करने में काफी ज्यादा मदद करेगा।
जोड़ों के लिए फायदेमंद
आजकल लोगों के जोड़ों की दर्द की बहुत ज्यादा बढ़ रही है। यह तेल जोड़ों के दर्द, घुटने की दर्द या फिर कमर दर्द के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है तो इसकी मालिश करने से आपको काफी ज्यादा आराम मिलता है। यह शरीर में रक्त संचार में सुधार लाता है और संक्रमण को दूर करता है।
स्किन के लिए फायदेमंद
पतंजलि तेजस तैलम की मालिश करना भी काफी फायदेमंद रहता है। यह शरीर की सूजन को दूर करता है. अगर त्वचा रूखी सूखी है तो उसे ठीक करता है और मुलायम बनाता है।
घाव भरने में फायदेमंद
पतंजलि तेजस तैलम छोटे-मोटे घाव भरने में भी फायदेमंद है। अगर आप कोई भारी भरकम काम करते हैं तो छोटे-मोटे घाव हो जाते हैं तो आपको पतंजलि तेजस तैलम की मालिश करनी चाहिए।
बालों के लिए फायदेमंद
अगर आपके बाल झड़ते हैं टूटते हैं या फिर बालों में डैंड्रफ हो गई है तो बालों की रूसी या फिर खुजली, रूखे पन को दूर करने के लिए आप हफ्ते में दो बार पतंजलि तेजस तैलम की मालिश कर सकते हैं।
पतंजलि तेजस तैलम का उपयोग कैसे करें?
पतंजलि तेजस तैलम का उपयोग आप 10 से 15 ml कहीं भी कर सकते हैं, चाहे शरीर पर मालिश कर सकते हैं, बालों में चंपे कर सकते हैं. इसके साथ ही यह बच्चे, बुजुर्ग, जवान हर किसी के लिए फायदेमंद है।
पतंजलि तेजस तैलम कहां से खरीदें?
पतंजलि तेजस तैलम आप नजदीकी पतंजलि स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। अगर वहां नहीं मिल रहा तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसकी 100ml की पैकिंग ₹60 में मिल जाएगी।
- खाली पेट नारियल पानी पीने के फायदे | Coconut Water Benefits
- Muscleblaze Peanut Butter ke Fayde | पीनट बटर के फायदे
- स्वर्ण भस्म के फायदे और नुक्सान | Swarn Bhasma Ke Fayde aur Nuksan
- रोज़ ब्रोकली खाने के 10 फायदे | Broccoli Benefits in Hindi
- सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे | Benefits of Drinking Hot Water
Be the first to comment on "Patanjali Tejas Tailum Ke Fayde | पतंजलि तेजस तैलम के फायदे और उपयोग"