अभी पूरा संसार कोरोना वायरस को भूला नहीं था कि चाइना में एक नया वायरस फैल गया है, जिसका नाम है HMPV Virus यानि कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) भी तकरीबन कोरोना वायरस की तरह ही खतरनाक है और इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही देखे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह भी बहुत जल्दी फैल रहा है।
इसके ऊपर डॉक्टरों ने भी अपनी नजरें गड़ाए हुई है तो चलिए जानते हैं कि इसके लक्षण क्या है और कैसे इस वायरस से बचा जाए
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) की खोज साल 2001 में हुई थी जो कि हर आयु या वर्ग के लोगों को निचली सांस संबंधी बीमारी की वजह से होती है।
लेकिन यह वायरस उन बच्चों को होता है जिनकी इम्युनिटी बहुत कम है या फिर इम्यूनिटी बदलती रहती है। यह ज्यादातर उनके लिए ही खतरनाक है। लेकिन अब यह वायरस ज्यादा फैल रहा है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण
- HMPV वायरस की वजह से लोगों को खांसी, जुकाम, नाक बंद बुखार जैसी समस्याएं हो रही है।
- यूथ सेंटर फॉर डिजिटल कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक एचएमटीवी सर्दियों के समय में होने वाले संक्रमण के लक्षणों के समान है।
- अगर आप इससे संक्रमित होते हैं तो 3 से 6 दिन में यह वायरस का असर दिखाना शुरू कर देता है।
HMPV वायरस से कैसे बचें?
- अपना नाक और मुंह मात्र से ढक कर रखें।
- संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें।
- वायरस से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोते रहें।
- बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें।
- भीड़ भाड़ वाली जगह पर आने से बचें।
- संक्रमित लोगों के बर्तन में खाना खाने से बचें
- Refollium DHT Blocker With Biotin Review in Hindi | डीएचटी ब्लॉकर लेने के फायदे
- महासुदर्शन काढ़ा के फायदे | Mahasudarshan Kadha Ke Fayde
- प्रोटीन पाउडर लेने का सही तरीका | Protein Powder Kaise Le
- बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा के फायदे और नुकसान | Maharasnadi Kadha in Hindi
- सोने से पहले छोटी इलाइची खाने के फायदे | Elaichi Benefits