becozym c forte

Becozym C Forte Tablet के फायदे, नुकसान और खुराक

आज हम एक मल्टीविटामिन के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) 

दोस्तों इस मल्टीविटामिन को बायर (Bayar) कंपनी बनाती है और भारत में पिरामल बना रही है. और भी कई प्रोडक्ट किस कंपनी के आते है जैसे कि सुप्राडिन जो कि एक बहुत पॉपुलर मल्टीविटामिन है 

तो चलिए बात करते हैं बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) के बारे में  

बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) में आपको विटामिन बी कांपलेक्स,बॉयटिन और विटामिन सी यह तीनों मिल जाते हैं। 

अगर आपकी बॉडी में इन तीनों विटामिन की कमी है तो आप यह ले सकते हैं। अब इनका फायदा क्या है। इसके बारे में हम लोग बात करते हैं। पहले आप तो जान लीजिए कि बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) में आपको क्या-क्या मिलेगा।

बिकोज़िम सी फोर्ट के घटक। Becozym C Forte Composition 

  • Thiamine Mononitrate
  • Riboflavin
  • Nicotinamide
  • Pyridoxine
  • Calcium Pantothenate
  • Cyanocobalamin
  • Ascorbic Acid
  • Biotin

बिकोज़िम सी फोर्ट के फायदे | Becozym C Forte Benefits

  • बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) में विटामिन बी कांपलेक्स डाला गया है. विटामिन बी खून बनाने में फायदा देता है। अगर आपकी बॉडी में खून की कमी है तो आप यह मल्टीविटामिन ले सकते हैं। 
  • अगर आपकी बॉडी में खून की कमी हो तो लो एनर्जी फील करते हैं। तो एनर्जी को बढ़ाने के लिए भी इसका सेवन किया जा सकता है। 
  • बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) में विटामिन सी भी डाला गया है जो कि आपकी इम्युनिटी  को बढ़ाने का काम करता है। 
  • विटामिन सी इम्युनिटी तो बढ़ाता ही है। इसके साथ-साथ आपके पेट से संबंधित कोई समस्या है तो उसे ठीक करने में भी फायदा देता है। 
  • विटामिन सी एक बहुत बढ़िया एंटी ऑक्सीडेंट का भी काम करता है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल है। या फिर त्वचा खराब है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं जो कि त्वचा को साफ करने में मदद करता है। 
  • बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) में बायोटिन भी  डाला गया है जो कि बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। बायोटिन को विटामिन एच या फिर विटामिन k  भी कहा जाता है। अगर बाल झड़ रहे हैं तो बालों को झड़ने से रोकता है। पतले बालों को घना और मोटा बनाता है। इसके साथ ही अगर आपकी स्किन पर कोई प्रॉब्लम है तो स्किन को अच्छा करता है। नाखून सही नहीं है तो नाखूनों को ठीक करने में मदद करता है। 
  • यह तीन मुख्य विटामिन बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) में आपको मिल जाएंगे जो कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी फायदा देते हैं। 

बिकोज़िम सी फोर्ट की कीमत | Becozym C Forte Price

बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) के एक पत्ते की कीमत ₹23 है जिसमें आपको 15 गोलियां मिलती हैं। 

अगर आप कुछ ऐसा प्रोडक्ट चाहते हैं जिसमें कि विटामिन बी, विटामिन सी और बायोटिन भी हो तो बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) बहुत बढ़िया प्रोडक्ट माना जाता है 

बिकोज़िम सी फोर्ट की खुराक | Becozym C Forte Dosage

बिकोज़िम सी फोर्ट (Becozym C Forte) की एक गोली सुबह नाश्ते के बाद लेने की सलाह दी जाती है। 

और इसे लगभग एक महीना सेवन कीजिए तभी आपको अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे। अगर आप कमजोरी ज्यादा फील करते हैं तो 2 महीने भी सेवन कर सकते हैं। 

बिकोज़िम सी फोर्ट के लिए सावधानियां| Becozym C Forte Precautions

  • एक मल्टीविटामिन है तो इसके लिए अगर आप निर्धारित डोज ही लेंगे तो आपको फायदा मिलेगा। ओवरडोज करने से नुकसान भी हो सकता है। 
  • अगर आप पेट से हैं, प्रेग्नेंट हैं तो आपको अपनी डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह लिए बिना कोई भी मेडिसिन नहीं लेनी चाहिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *