
डाबर हेपानो (Dabur Hepano) सुनने में बहुत ही अजीब सा नाम लगता है और इसी में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर यह क्या चीज है, किस लिए इस्तेमाल किया जाए। तो मैं आपको बता दु कि डाबर हेपानो (Dabur Hepano) एक लीवर के लिए बनाई गई दवा है। लीवर की देखभाल और लिवर की सफाई के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं।