Good Health Capsule

Good Health Capsule के फायदे, नुक्सान और उपयोग

आज हम एक बहुत पॉपुलर कैप्सूल के बारे में बात करेंगे, जिसका नाम है Good Health Capsule (गुड हेल्थ कैप्सूल), Good Health Capsule (गुड हेल्थ कैप्सूल) दुबले-पतले लोगों के लिए बनाया गया है जिनका वजन नहीं बढ़ता, वह इसका सेवन कर सकते हैं.

आज हम Good Health Capsule (गुड हेल्थ कैप्सूल) के बारे में सब कुछ बताएंगे। गुड हेल्थ कैप्सूल का उपयोग क्यों किया जाता है। कौन-कौन से ले सकता है। इसके फायदे और नुकसान क्या है और गुड हेल्थ कैप्सूल में कौन कौन से घटक डाले गए. 

गुड हेल्थ कैप्सूल क्या है? Good Health Capsule Kya Hai

गुड हेल्थ कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा है जो कि डॉ बिसवास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाई गई है। इसका लिक्विड फॉर्म में सिरप भी उपलब्ध है। अगर आप वह लेना चाहते हैं तो वह भी ले सकते हैं। 

यह आपका वजन बढ़ाने के लिए सबसे कारगर माना जाता है। इसके अलावा यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाता है। खून बढ़ाता है और भी ऐसे कई फायदे देता है। इसमें जो जड़ी बूटियां डाली गई है पूरी आयुर्वेदिक है। 

गुड हेल्थ कैप्सूल के घटक। Good Health Capsule Composition 

  • अश्वगंधा
  • ब्राही
  • गोखरू
  • अनंतमूल
  • द्रक्सा
  • सतामुली
  • जस्तिमधू
  • जतामंसी
  • संखपुस्पी
  • वीरांगा
  • अमलाकी

गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे | Good Health Capsule Benefits 

  • गुड हेल्थ कैप्सूल आपके शरीर की कमजोरी को दूर करता है। इसके अलावा अगर आप बहुत ज्यादा थक जाते हैं, थकान फील करते हैं तो इसमें अश्वगंधा और शिलाजीत डाली गई है जो कि थकान दूर करती है और कमजोर नहीं होने देती। 
  • गुड हेल्थ कैप्सूल आपके पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं। अगर आपका पाचन सही नहीं है तो आपको खाया पिया अच्छे से लगेगा नहीं तो पाचन तंत्र के लिए इसमें एमलिका डाली गई है जो कि पाचन तंत्र दुरुस्त रखती है और आपके पेट संबंधी समस्याओं से भी निजात मिलती है। 
  • गुड हेल्थ कैप्सूल आपके लीवर के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं। यह आपके लीवर की बीमारियों को खत्म करते हैं। लीवर को डिटॉक्स करते हैं। अगर आपका लीवर ठीक नहीं है तो लीवर को सही करने का काम करता है। 
  • गुड हेल्थ कैप्सूल इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करते हैं। अगर आप की इम्युनिटी बहुत कम है, बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं तो इसमें जो आयुर्वेदिक तत्व डाले गए हैं, इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम भी करते हैं। 
  • अगर आप जिम जाते हैं, एक्सरसाइज करते हैं तो इसमें गोक्षुरा और अश्वगंधा डाला गया है जो कि मसल बढ़ाने में फायदा देता है। 
  • खून बढ़ाता है, बहुत से लोग हैं जिनके बॉडी में खून की मात्रा कम होती है। खून की मात्रा कम हो तो आपको खाया पिया अच्छे से लगता नहीं है। बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं और कमजोरी फील करते हैं तो यह खून की मात्रा को सही करता है और ब्लड सरकुलेशन भीअच्छा रखता है। 
  • गुड हेल्थ कैप्सूल आपके शरीर को मोटा और ताकतवर बनाता है, सुडोल बनाता है जिससे कि आपकी पर्सनैलिटी में निखार आता है। 

गुड हेल्थ कैप्सूल लेने का तरीका | Good Health Capsule Dose   

गुड हेल्थ कैप्सूल के एक डिब्बे में आपको 50 कैप्सूल मिलते हैं।आप रोज एक कैप्सूल सुबह खाना खाने के बाद और एक कैप्सूल रात को खाना खाने के बाद लेना चाहिए। ऐसा आप 1 महीने तक लीजिए और साथ में थोड़ा बहुत वर्कआउट भी करें। 

उससे अगले महीने आप दिन में एक कैप्सूल ही लीजिए । दैनिक आहार में फल फ्रूट, सलाद शामिल भी करना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग हैं जो कि सप्लीमेंट पर ही निर्भर हो जाते हैं। लेकिन सप्लीमेंट पर ही निर्भर नहीं रहना आपको फल फ्रूट, सलाद और अच्छी डाइट भी साथ में रखनी है। 

यह भी पढ़े :
पौरूष जीवन कैप्सूल के फायदे नुक्सान
MASS GAINER या WHEY PROTEIN | क्या है सही

स्वस्थ रहने के लिए आपको जंक फूड का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर आप जंक फूड का सेवन करते हैं तो आपका पाचन और लीवर पर बहुत बुरा असर पड़ता है। 

गुड हेल्थ कैप्सूल जब आप खा रहे हैं तो आपको नियमित एक्सरसाइज और मॉर्निंग वॉक जरूर करनी चाहिए। जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो आपको आपका पाचन दुरुस्त रहता है और खाया पिया लगने लगता है। 

गुड हेल्थ कैप्सूल कहां से खरीदें? Buy Good Health Capsule 

अगर आप किसी शहर में रहे हैं रह रहे हैं तो गुड हेल्थ कैप्सूल आपको किसी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। अगर आपको नहीं मिल रहा तो आप नीचे दिए गए लिंक से भी खरीद सकते हैं। 

गुड हेल्थ कैप्सूल के साइड इफेक्ट | Good Health Capsule Side Effects 

वैसे तो यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक कैप्सूल है। लेकिन इसकी ओवरडोज करने से या फिर अच्छे तरीके से ना सेवन करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि  

  • कई बार कुछ लोगों के मुंह पे पिंपल हो जाते हैं। अगर आपके फेस पर पिंपल हो रहे हैं तो पानी की मात्रा कम पीने की वजह से होते हैं तो आपको पानी की मात्रा अच्छी रखनी चाहिए। 
  • बहुत से लोग हैं जो कि इसका सेवन छोड़ देते हैं तो वैसे ही वजन कम हो जाता है। जब गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन छोड़ दें तो ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिए। आपको धीरे-धीरे करके छोड़ना चाहिए। 
  • अगर आप प्रेग्नेंट वुमन है या फिर किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आपको गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहिए। 

नोट : जो चीज बहुत ज्यादा फेमस होती है तो उसकी डुप्लीकेसी भी मार्केट में हो जाती है तो वैसे ही Good Health Capsule (गुड हेल्थ कैप्सूल) की भी डुप्लीकेसी मार्केट में बहुत ज्यादा है तो जब भी आप खरीदे तो ओरिजिनल देखकर ही खरीदें

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *