दोस्तों आजकल बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि स्ट्रेस डिप्रेशन, खाने में पोषण की कमी या फिर प्रदूषण। अगर आप भी बाल झड़ने की समस्याओं से परेशान हैं तो आज हम एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बात करेंगे जो कि आपके बालों से जुड़ी हुई समस्याओं से निजात दिला सकती है। तो आज हम बात करेंगे Wheezal कंपनी के Haigro प्रोडक्ट के बारे में।
Wheezal एक भारत की जानी-मानी होम्योपैथिक कंपनी है। कहा जाता है कि अगर आपके बालों से संबंधी कोई समस्या है तो आपको होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन करना चाहिए और होम्योपैथिक दवाइयों का कोई नुकसान भी नहीं है तो अगर आपको भी बालों से संबंधी कोई समस्याएं हैं जैसे कि बाल झड़ रहे हैं, हद से ज्यादा बाल झड़ रहे है, समय से पहले बाल सफेद हो रहे हैं, डैंड्रफ की समस्या है या फिर कोई और तो आप Wheezal Haigro इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हीजल हैग्रो क्या है? Wheezal Haigro in Hindi
Wheezal Haigro एक होम्योपैथिक दवाई है जो कि twin पैक में आती है। इसके पैक में आपको दो तरह की दवाइयां मिलती है. एक ओरल यूज़ के लिए यानी कि एक दवाई आपने पीनी है और दूसरी आप बालों पर लगा सकते हैं। दोनों दवाइयों के कंपोजीशन भी अलग-अलग है। जो कि नीचे दिए गए हैं
व्हीजल हैग्रो के घटक। Wheezal Haigro Compositions
External:
- China Ext. Q ,
- Arnica Ext. Q,
- Jaborandi Ext. Q,
- Cantharis Ext. Q,
- Brahmi Ext. Q
Oral:
- Acid. Phos. 3x,
- Lycopodium 3x,
- Ars. alb. 6x,
- Wiesbaden 3x,
- Kali Sulph 3x.
व्हीजल हैग्रो के फायदे| Wheezal Haigro Benefits in Hindi
जैसा कि आपको पता है Wheezal Haigro एक बालों के लिए बनाई गई दवाई है तो बालों से संबंधी ही समस्याओं के लिए यह फायदा देती है जैसे कि
- अगर बालों में रूसी हो रही है तो रूसी की समस्याओं से निजात दिलाती है।
- अगर समय से पहले बाल झड़ रहे हैं तो बालों के झड़ने की समस्याओं से निजात दिलाती है।
- बाल झड़ने की समस्या से निजात दिलाने के साथ-साथ नए बाल उगते भी हैं।
- इससे अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो वह भी नहीं होंगे।
- कुछ लोगों के बाल नौरीश नहीं रहते, बाल रूखे सूखे रहते हैं तो उनके बालों के लिए भी यह फायदेमंद रहती है।
तो एक तरह से कहा जा सकता है कि बालों की समस्याओं के लिए यह काफी फायदेमंद है।
व्हीजल हैग्रो का सेवन कैसे करें | How to use Wheezal Haigro
Wheezal Haigro में आपको 30ml की 2 शीशियां मिलती है। एक पीने के लिए और एक बाहरी इस्तेमाल के लिए
पहले हम पीने वाले की बात करते हैं। पीने वाली (Oral) दवाई को आपने 5 से 10 बूंदे थोड़े से पानी में डालकर दिन में दो बार खाली पेट पीना है।
अब बात करते हैं लगाने वाली मेडिसिन के बारे में जो लगाने वाली है उसकी 10 से 15 बूंदे थोड़े से पानी में मिलाकर सर में अच्छे से मसाज करें। यह आप रात को सोने से पहले कर सकते हैं और 1 दिन छोड़कर करना है रोज नहीं करना।
व्हीजल हैग्रो की कीमत | Wheezal Haigro Price
Wheezal Haigro की कीमत ₹200 है। जो कि आपको आपके नजदीकी होम्योपैथिक स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। अगर आपको वहां नहीं मिलती तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
और पढ़े
Leave a Reply