Dr Reckeweg R89 Hair Fall Drops in Hindi : झड़ते बालो की होमिओपेथी दवाई

आज कल बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि अनियमित खानपान ,प्रदूषण ,तनाव या फिर रक्त का दौरा ठीक ना होना। तो इन सभी कारणों से कई तरीके से बालों का नुकसान होने लगता है, रूसी होने लगती है और बाद में बाल झड़ने लगते हैं। 

आजकल एंड्रोजेनिक एलोपेसिया (Androgenic Alopecia) के शिकार बहुत ज्यादा लोग हो रहे हैं। अब आप पूछेंगे कि Androgenic Alopecia क्या होता है। एंड्रोजेनिक एलोपेसिया का मतलब है एक खास जगह से जब बाल झड़ने लग जाए एंड्रोजेनिक मतलब एक खास जगह एलोपेसिया मतलब हेयर फॉल! 

एंड्रोजेनिक एलोपेसिया (Androgenic Alopecia) के शिकार मर्द ज्यादा होते हैं। कई बार आपने देखा होगा कुछ मर्दों के सिर के ऊपर से बाल झड़ने लगते हैं और गोलाई के शेप में चिकनी स्केल्प  दिखनी शुरू हो जाती है तो वे लोग एंड्रोजेनिक एलोपेसिया के शिकार हो जाते हैं। इसी तरह से कई बार साइड में या फिर माथा बड़ा होने लगता है। यह सभी चीजें एंड्रोजेनिक एलोपेसिया की तरफ इशारा करती हैं। 

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है और सभी तरह की दवाइयां और तेल लगा कर थक चुके हैं तो आपको होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि आजकल काफी ज्यादा प्रचलन में है। आज हम आपको Dr. Reckeweg R89 Hair Care Drops के बारे में बताएंगे। R89 होम्योपैथिक दवा है जिसमें काफी चीजें मिलाई जाती है जो कि स्पेशली आपके बालों के लिए ही बनाई गई है। 

रैकवैग R89 क्या है: What is Reckeweg R89

रैकवैग R89 (Reckeweg R89) एक हेयर केयर ड्रॉप्स है। यह 30ml की शीशी आती है और जर्मन कंपनी रैक Dr. Reckeweg & Co. द्वारा बनाई जाती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग स्पेन में की जाती है और भारत में डॉक्टर रोशनलाल अग्रवाल एंड संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंपोर्ट की जाती है यह आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

Androgenic Alopecia

इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। कई लोग इसके फायदे भी उठा रहे हैं। अगर आप भी एंड्रोजेनिक एलोपेसिया के शिकार हो रहे हैं तो आपको एक बार Reckeweg R89  का सेवन करके देखना चाहिए। 

रैकवैग R89 की कंपोजिशन : Reckeweg R89 Composition

  • अल्फाल्फा  ( AlfaAlfa D3) 1ml
  • लैक्टुका सैटिवा (Lactuca Sativa D2) 0.5 ml
  • Lecithinum 1ml
  • ओएनथोरा बायसन (Oenethera biennis) 0.5 ml
  • हाइपोफिसिस प्लांट( Hypophysis) 2ml
  • Juglans 1ml
  • कलियम फॉस्फोरिकम (kalium Phosphoricum) 0.5 ml

रैकवैग R89 के प्रमुख लाभ : Reckeweg R89 Benefits in Hindi

जैसा कि आपको पता है रैकवैग R89 ( Reckeweg R89) बालों की समस्या के लिए ही बनाई गई है तो इसका फायदा बालों की समस्याओं से ही जुड़ा हुआ है जैसे कि 

  • समय से पहले बाल झड़ जाए और गंजापन आने की समस्या को रोकता है। 
  • यह बालों में वृद्धि बढ़ाता है और सिर दर्द को कम करता है। 
  • R89 में आवश्यक फैटी एसिड पाए जाते हैं जो कि आपके रक्त को साफ करने का काम करते हैं। 
  • डॉ रेकवेग R89 रूसी से छुटकारा दिलाता है। 
  • रैकवैग R89 ( Reckeweg R89) बालों से जुड़ी हुई और कई समस्याओं से भी निजात दिलाता है। 
  • समय से पहले हो रहे बाल्डिंग एरिया पर इस्तेमाल करने पर यह काफी ज्यादा फायदा करती है। 
  • यह बालों को पतला होने से भी रोकता है और बालों की मोटाई को बढ़ाता है। 
  • यह आपके हार्मोन को बैलेंस करने का काम भी करता है। कई बार हॉरमोन इंबैलेंस होने की वजह से भी बाल गिरना शुरू हो जाते हैं। 

रैकवैग R89 कैसे इस्तेमाल करें?  Reckeweg R89 Dosage

रैकवैग R89 (Reckeweg R89)  30ml की शीशी में आता है। इसकी 20 से 30 बूंदे पानी में मिलाकर दिन में तीन बार लेने की सलाह दी जाती है। और जहां आप के बाल झड़ रहे हैं वहां आप दिन में एक बार इसकी मालिश भी कर सकते हैं। 

रैकवैग R89 (Reckeweg R89)  का सेवन कितने समय तक करना चाहिए? 

इस दवा का सेवन लगभग 2 से 3 महीने लगातार करने पर ही असर दिखना शुरू होता है और कुछ लोग 6 महीने तक भी इसका सेवन करते हैं तो आपको कम से कम 3 महीने तक इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े

7 Replies to “Dr Reckeweg R89 Hair Fall Drops in Hindi : झड़ते बालो की होमिओपेथी दवाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *