Adven Folli Plus Tablet के फायदे और उपयोग

आजकल लोगों के बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ ही बालों में रूसी वगैरह भी बहुत ज्यादा हो रही है तो अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या बालों में रूसी हो रही है तो आप होम्योपैथी दवा इस्तेमाल करके देखें। इस लेख में हम लोग Adven Folli Plus Tablet टेबलेट के बारे में बात करेंगे जो कि बालों के लिए ही बनाई गई है और काफी फायदेमंद देखी गई है। 

यह टेबलेट बालों को जड़ों से पोषण देता है, बालों को झड़ने या फिर असमय सफेद होने की समस्या से रोकता है। इसके अलावा अगर आप की खोपड़ी में संक्रमण वगैरह हो गया है, उससे भी बचाता है। 

Adven Folli Plus Tablet के इनग्रेडिएंट 

  • एसिडम फ्लोरिकम 6x
  • एसिडम फास्फोरियाट्रम म्यूरिएटिकम 3x
  • कैल्केरिया फॉस्फोरिकम 3x
  • बदियागा 3x

Adven Folli Plus Tablet  के फायदे 

  • इस टेबलेट का सबसे अच्छा फायदा है कि यह बाल झड़ने से रोकता है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। 
  • बालों को जड़ों से पोषण देता है, अगर आपके खाने में इतना पोषण नहीं मिल रहा तो आपको इस टेबलेट से बालों के लिए बढ़िया पोषण मिलेगा जिससे कि बाल चमकदार होंगे और मजबूत बनेंगे। 
  • बालों में हो रही रूसी इत्यादि को भी रोकता है। अगर आपके बालों में रूसी है तो वह नहीं होने देता, अगर है तो उसे कम करता है। 
  • अगर आपके बाल पतले हो गए हैं तो बालों को मोटा करने में भी यह मदद करता है यानी कि बालों के घनत्व को बढ़ाता है। 
  • आजकल लोगों की स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बहुत कम है तो यह आपके स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बढ़ाता है जिससे कि पूरे बालों को पोषण मिलता है। 
  • बालों को समय से पहले सफेद होने से भी रोकता है। 
  • खोपड़ी में अगर खुजली वगैरह होती है या बालों में संक्रमण वगैरह है या जुंए हैं तो उन्हें भी नहीं होने देता। 

Adven Folli Plus Tablet  कैसे इस्तेमाल करें 

Adven Folli Plus Tablet  में आपको 90 गोलियां मिलती हैं और दिन में दो गोलियां तीन से चार बार लेने की सलाह दी जाती है। अगर बच्चों को देनी है तो दो गोलियां दिन में दो बार दे सकते हैं। 

Adven Folli Plus Tablet  के नुकसान

  • यह एक होम्योपैथी दवा है और इसके कोई ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं देखे गए। अगर आप ओवरडोज करते हैं तो कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं जैसे कि पेट दर्द, खुजली या सर दर्द होना। 
  • अगर आप प्रेग्नेंट है, या फिर बच्चों को दूध पिलाती हैं तो यह टेबलेट इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले ले। 
  • यह टेबलेट बच्चों की पहुंच से दूर रखनी चाहिए। 

Adven Folli Plus Tablet  के की कीमत 

Adven Folli Plus Tablet  की एक डिब्बी की कीमत ₹200 है जिसमें आपको 90 गोलियां मिलती हैं।Adven Folli Plus Tablet ड्रॉप्स भी आती है जिसमें आप बूंदों के रूप में इस की खुराक ले सकते हैं।

यह भी पढ़े

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *