himalaya ayurslim Capsules

Himalaya Ayurslim Capsules :फायदे , नुकसान और उपयोग

दोस्तों, आजकल लोग मोटापे से बहुत ज्यादा परेशान है। अगर कोई व्यक्ति मोटा हो जाए तो वह देखने में अच्छा नहीं लगता और बीमारियाँ जो लगती हैं वह अलग। अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद हो सकता है। इस लेख में हम हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल ( Himalaya Ayurslim) के बारे में बात करेंगे जो कि मोटापे को कम करने के लिए बनाया गया है। 

हिमालय आयुर्सलिम उन लोगों के लिए बनाया गया है। जिनकी बॉडी फैट 30 से 35% है। इसे महिला और पुरुष कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। अगर आप जिम के साथ हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल (Himalaya Ayurslim) का सेवन करेंगे तो यह दुगने असर भी दे सकता है।

ज्यादातर मोटापा गलत खान पान और गलत टाइमिंग की वजह से होता है तो चलिए बात करते हैं हिमालय आयुर्सलिम के बारे में

हिमालय आयुर्सलिम के घटक : Himalaya Ayurslim Composition

हिमालय आयुर्सलिम में मुख्य तौर पर पांच तत्व डाले गए हैं। 

  • हरीतकी  10mg
  • गार्सीनिया कंबोर्गिया 300mg
  • गुग्गुल  70mg
  • मेथी के बीज 10mg
  • जिमनेमा  10mg

हरीतकी

हरीतकी को अंग्रेजी में चब्युलिक मायरोबलन भी कहा जाता है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और आंतों की सफाई करने का मुख्य काम करता है। यदि आपकी आंते स्वस्थ होंगी तो आपकी प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होगी। हरीतकी ज्यादातर कब्ज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। 

गार्सीनिया 

गार्सीनिया को वेट लॉस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह वसा को जमा नहीं होने देता और बॉडी फैट कम करने में भी मदद करता है। यदि आपकी बॉडी में ज्यादा फैट है तो उसे धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है। 

गुग्गुल

गुग्गुल को इंडियनबडेलियम भी कहा जाता है। यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करता है। 

मेथी के बीज

मेथी के बीज भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं। यह भूख को दबाने का काम करते हैं जिससे आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती। 

जिन्मेमा

जिन्मेमा को गुडमार भी कहा जाता है। इसकी पत्तियों में बहुत पोस्टिक तत्व पाए जाते हैं। यह भी आंतों की सफाई करने में और आपके इंसुलिन को सही रखने का काम करता है। 

हिमालया आयुरस्लिम खरीदे

हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल के फायदे:  Himalaya Ayurslim Benefits 

fat loss
  • हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल ( Himalaya Ayurslim) का मुख्य काम शरीर में जमा अत्यधिक वसा को कम करना है। 
  • हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल आपके अत्यधिक वजन को भी कम करने का काम करता है। 
  • हिमालय आयुर्सलिम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि सुस्ती इत्यादि को दूर करते हैं। 
  • हिमालय आयुर्सलिम आपके दिल को भी सही रखते हैं क्योंकि यह कैस्ट्रोल को बैलेंस करने का काम करते हैं। 
  • हिमालय आयुर्सलिम लिपिड प्रोफाइल को भी कम करने का काम करती है। 

हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल कैसे इस्तेमाल करें : How to use Himalaya Ayurslim

आयुर्सलिम की 60 कैप्सूल की पैकिंग आती है जिनमें 2 कैप्सूल प्रतिदिन लेने की सलाह दी जाती है यह आप सुबह और दोपहर को खाना खाने के बाद ले सकते हैं इसे पानी के साथ ही लेना चाहिए. हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल ( Himalaya Ayurslim) को नियमित तीन से चार महीने इस्तेमाल करें तभी आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। अगर आप रोजाना व्यायाम करते हैं तो आपको परिणाम जल्दी देखने को मिल सकते हैं। 

हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल की कीमत : Himalaya Ayurslim Price

हिमालय आयुर्सलिम की कीमत ₹240 है जिसमें आपको 60 कैप्सूल की डिब्बी मिलती है। 

हिमालया आयुरस्लिम खरीदे

हिमालया आयुरस्लिम कैप्सूल के साइड इफेक्ट : Himalaya Ayurslim Side Effects

वैसे तो हिमालया आयुरस्लिम में सभी आयुर्वेदिक चीजें ही डाली गई है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन फिर भी कई बार समस्या हो सकती है तो इन बातो को ध्यान में जरूर रखना चाहिए जैसे कि। 

  • गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • पीलिया या फिर गुर्दे से जुड़े रोगी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आपको इस के किसी भी इनग्रेडिएंट से एलर्जी है तो पहले आप चेक कर ले फिर ही इस्तेमाल करें। 
  • अगर आप हाई बीपी की परेशानी से जूझ रहे हैं तब भी आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • हिमालय आयुर्सलिम का सेवन केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही करना चाहिए
  • अगर आपकी पहले से ही कोई दवाई चल रही है तो इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।

यह भी पढ़े :

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *