Neuherbs TRIPLE IMMUNE C : फायदे , उपयोग और कीमत

इम्यूनिटी हमारे लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है। लेकिन कुछ लोगों को अभी तक यही नहीं पता कि इम्यूनिटी क्या चीज है, कैसे काम करती है तो पहले हम शॉर्ट में जान लेते हैं कि इम्यूनिटी क्या चीज है। 

इम्युनिटी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता है। हमारी बॉडी में ही लड़ने की क्षमता होती है, लेकिन कितनी क्षमता है, यह डिपेंड करता है कि आप कैसी डाइट लेते है.

Covid 19 के चार-पांच महीनों में आपने देखा होगा, कि इम्युनिटी  को बहुत ज्यादा प्रमोट किया गया है। यानी कि आपकी खुद की बॉडी ही कोविड-19 से लड़ सकती है तो इसलिए इम्युनिटी आपकी अच्छी होनी चाहिए, इसी वजह से कुछ लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग आंवला ले रहे हैं तो कुछ लोग मल्टीविटामिन इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ लोग सिर्फ विटामिन C से ही काम चला रहे हैं और कुछ लोग सिर्फ आयुर्वेदिक चीजें ही यूज कर रहे हैं जैसे कि अश्वगंधा, तुलसी, हेर्बल काढा इत्यादि। 

इस लेख में हम Neuherbs TRIPLE IMMUNE C  के बारे में बात करेंगे

वैसे तो विटामिन  C इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सबसे इंपोर्टेंट रहता है। लेकिन इसके अलावा अगर आपको और भी प्रमोटिंग विटामिंस मिल जाए और वह भी आपके आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के साथ तो क्या बात है। 

क्या है Neuherbs TRIPLE IMMUNE C

Neuherbs TRIPPLE IMMUNE C  को हम ऑल इन वन इम्यूनिटी बूस्टर भी बोल सकते हैं क्योंकि इसमें आमला मिल जाता है। गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा, टरमरिक , ब्लैक पेपर भी डाले गए है और इसके अलावा अगर विटामिन  की बात करें तो विटामिन E है, विटामिन A, विटामिन D और सेलेनियम है। इनके फायदों के बारे में आपको पता ही होगा। फिर भी मैं शॉर्ट में आपको बता देता हूं .

आंवला आपके लिए बहुत बढ़िया काम करता है। आमला एक विटामिन C  का बहुत बढ़िया सोर्स  है और यह आपके बालों के लिए काफी ज्यादा अच्छा है। इसके अलावा आमला के और भी बहुत ज्यादा फायदे हैं। 

गिलोय की बात करें तो गिलोय में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट मिल जाते हैं। गिलोय में  एंटी वायरल और anti-inflammatory प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं । 

तुलसी भी अपने आप में एक इम्युनिटी बूस्टर  है। कुछ लोग सिर्फ तुलसी की चाय ही पीना पसंद करते हैं ताकि उनकी इम्यूनिटी सही रहे तो तुलसी लेना भी काफी ज्यादा अच्छा रहता है। 

अश्वगंधा स्ट्रेस रिमूवर है। ज्यादा स्ट्रेस  रहने की वजह से भी आपकी इम्यूनिटी कम होने लगती है तो अश्वगंधा से आपका स्ट्रेस कम होता है और इसे इंडियन जिनसेंग बोल सकते हैं। 

टरमरिक (हल्दी) में कुर्कुमिन नाम का एक तत्व पाया जाता है जो आपकी इम्युनिटी के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अगर आपको अंदरुनी कोई घाव है तो उसे भी ठीक करने में हल्दी काफी ज्यादा फायदा देती है। यह anti-inflammatory प्रॉपर्टीज पाई जाती है। 

इसके इलावा विटामिन बी6, विटामिन ए, विटामिन इ  है। यह सारे इम्यूनिटी बूस्टर की है। विटामिन डी आपको धूप से मिल जाता है लेकिन धूप से बहुत कम मिलता है और आज कल हम धूप में जाते ही कितना है 

Neuherbs TRIPPLE IMMUNE C की Composition 

हर्बल एक्सट्रैक्ट्स

  • आमला : 220mg
  • तुलसी : 200mg
  • गिलोय : 200mg
  • अश्वगंधा : 200mg
  • हल्दी : 100mg
  • कालीमिर्च : 10mg

विटामिन और मिनरल

  • विटामिन C : 40mg
  • जिंक          : 12mg
  • विटामिन A : 4800mcg
  • विटामिन E :10mg
  • विटामिन D2 : 400 IU
  • विटामिन B6 : 2mg
  • सेलेनियम  : 40 mcg

Neuherbs TRIPLE IMMUNE C  के फायदे हैं : Tripple Immune c Benefits

इम्युनिटी बढ़ाता है

दोस्तों सबसे पहला और सबसे बढ़िया फायदा इसका है कि यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है जिसके लिए यह प्रोडक्ट बनाया गया है। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सही करता है। अगर आपको बहुत जल्दी सर्दी खांसी जुकाम हो जाता है या किसी और संक्रमण की वजह से आप बीमार हो जाते हैं तो उससे बचाने में आपको काफी ज्यादा फायदा देता है। 

एनर्जी देता है

विटामिन हमारे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहते हैं। अगर विटामिन की कमी हो जाए तो आप वीकनेस फील करते हैं तो इसमें विटामिन D , विटामिन B6  डाले जाते हैं जो कि आपको सारा दिन एनर्जेटिक रखते हैं। और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी सही रखते हैं जिससे आपको वीकनेस नहीं आती। 

young fit girl

त्वचा के लिए फायदेमंद 

अच्छी त्वचा कौन नहीं चाहता।अच्छी त्वचा तभी आएगी जब आपकी बॉडी में कोई संक्रमण नहीं होगा? तो इस प्रोडक्ट Neuherbs TRIPLE IMMUNE C  में आपको विटामिन सी मिल जाता है। सेलेनियम मिल जाता है। आमला मिलता है, अश्वगंधा मिलता है जो कि आपकी स्किन को काफी अच्छा कर देता है। अगर छोटे-मोटे दाग धब्बे हैं तो उन्हें भी दूर करने में फायदा देता है। 

यौन शक्ति बढ़ाता है

अगर आपकी इम्युनिटी  अच्छी होगी तो आप सभी काम अच्छे से कर पाएंगे।  Neuherbs TRIPLE IMMUNE C में यौन शक्ति बढ़ाने के लिए कुछ फायदे मिलते हैं जैसा कि इसमें अश्वगंधा डाली गई है। गिलोय हैं और हल्दी के कुछ गुण आपको मिल जाते हैं। यह आपकी मर्दाना ताकत को बढ़ाने में थोड़ा बहुत फायदा देते हैं।  

बालों के लिए फायदेमंद

अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो उसका असर पूरी बॉडी पर दिखने लगता है। अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो वह नहीं होंगे। बाल झड़ रहे हैं तो वह भी नहीं झड़ेंगे।  तो  Neuherbs TRIPLE IMMUNE C आपके बालों को भी फायदा मिलता है। इसमें आंवला के गुण भी पाए आंवला भी डाला गया है जो कि बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आंवला समय से पहले बालों को सफेद नहीं होने देता और बालों को हैल्थी  करने का भी काम करता है। 

TRIPLE IMMUNE C टेबलेट्स कैसे लें? 

Neuherbs TRIPLE IMMUNE C 60 टेबलेट की डिब्बी आती है और आप दो टेबलेट दिन में ले सकते हैं। एक टेबलेट आपने सुबह लेनी है और एक टेबलेट दोपहर या  शाम को ले सकते हैं। 

TRIPLE IMMUNE C की कीमत 

Neuherbs TRIPLE IMMUNE C की कीमत ₹799 है। अगर आप नीचे दिए गए लिंक से खरीदते हैं तो आपको कुछ डिस्काउंट पर मिल जाएगी।

 
TRIPLE IMMUNE C खरीदने के लिए दबाये

Neuherbs TRIPLE IMMUNE C कौन कौन इस्तेमाल कर सकता है? 

TRIPLE IMMUNE C कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, चाहे जवान हो, चाहे बुजुर्गों चाहे आप घर में रहते हो, चाहे आप ऑफिस जा रहे हो, चाहे आप बॉडीबिल्डिंग कर रहे हो, यह चीज सबके लिए अच्छी है। बुजुर्गों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है।

यह भी पढ़े
Becosules Capsules Review in Hindi: फायदे और नुक्सान

घर में इम्युनिटी कैसे बढ़ाये

लिम्सी टैबलेट की पूरी जानकारी : Limcee Tablet Ke Fayde

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *