Becosules Capsules Review in Hindi: फायदे और नुक्सान

बेकासूल कैप्सूल (BECOSULES CAPSULES)  फाइजर फार्मास्यूटिकल द्वारा निर्मित एक मल्टीविटामिन है, जिसमें विटामिन B1, B2, B12, फॉलिक एसिड आदि होते हैं. यह विटामिन बी की कमी में इस्तेमाल होने वाली दवा है. आप इस ड्रग को फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके एक स्ट्रिप में 20 कैप्सूल होते हैं. 

पहले लोगों को बेकासूल कैप्सूल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती थी. लेकिन अब जानकारी है तो बहुत सी कंपनियां विकासोल कैप्सूल बनाती है और थोड़ी बहुत फॉर्मूलेशन में बदलाव भी रखती है. लेकिन सबसे बढ़िया और सबसे अच्छा बीकोस्युल्स कैप्सूल Pfizer  कंपनी का ही माना जाता है.

Pfizer के बेकासूल कैप्सूल में विटामिनB1, B2, B12, फॉलिक एसिड के साथ-साथ विटामिन सी भी मिलता है.

बेकासूल कैप्सूल के फायदे : Becosules Capsules Benefits in Hindi

बिकासुल कैप्सूल को वैसे तो डॉक्टर भी देते हैं. और आप ऐसे फूड सप्लीमेंट भी ले सकते हैं इसके बहुत सारे फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं.

  • मुँहासे दूर करता है
  • बाल  झड़ने से रोकता है
  • मुह में  छाले या अल्सर हो जाए तो उन्हें भी ठीक करता है
  • खून में लाल रक्त कोशिकाओ की कमी  को पूरा करता है
  • मांसपेशियों में ऐंठन  जिसे हम मसल करें भी बोलते हैं उन्हें ठीक करता है
  • हृदय संबंधी रोगों के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
  • गर्भावस्था में विटामिन की कमी  मैं दिया जाता है
  • गेस्ट्रो-इनटेस्टाइन से जुडी बीमारी  मैं फायदेमंद रहता है
  • सर्जरी के बाद इम्युनिटी बढ़ाने के लिए द्रष्टि बढाने 
  • शक्ति बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
  • शरीर में उचित हार्मोन और कोलेस्ट्रॉल  बढ़ाने के लिए विकास और का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • कोशिकाओ के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है
  • अगर आपको भूख नहीं लगती तो भूख को बढ़ाने में फायदेमंद  है
  • नर्वस सिस्टम को ठीक करता है

बेकासूल कैप्सूल की सामग्री : Ingredients in Becosules Capsules

  • विटामिन बी 9 (VITAMIN B9 1.5 mg)
  • विटामिन बी 12 (VITAMIN B12 15 mcg)
  • विटामिन बी 3 (VITAMIN B3 100 mg)
  • विटामिन बी 6 (VITAMIN B63 mg)
  • विटामिन बी 2 (VITAMIN B2 10 mg)
  • विटामिन बी 1 (VITAMIN B1 10 mg)
  • विटामिन बी 7 (VITAMIN B7 100 mcg)
  • कैल्शियम पैंटोथेनेट (CALCIUM PANTOTHENATE 50 mg)
  • विटामिन सी (VITAMIN C 150 mg)

बेकासूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट : Becosules Capsules Side Effects in HIndi

कई बार कुछ लोगों को बीकासूल कैप्सूल सूट नहीं करते या फिर ओवरडोज होने की वजह से कुछ नुकसान झेलने पड़ सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं.

  • मिचली
  • उल्टी
  • मुंह में कड़वा स्वाद
  • यूरिन का रंग बदलना
  • सिर फूलना
  • बार-बार पेशाब आना
  • छाती में दर्द

बेकासूल कैप्सूल कैसे इस्तेमाल करें : Becosules Capsules Dose

बीकोस्युल्स कैप्सूल एक विटामिन B युक्त विटामिन है.  इसलिए इस विटामिन को पहले डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए. या फिर आप अपना विटामिन बी चेक करवा कर भी ले सकते हैं. अगर फिर ही इस्तेमाल करें.

डॉक्टर प्रतिदिन एक कैप्सूल लेने की सलाह देते हैं. बाकी उम्र और बॉडी वेट पर भी चीजें डिपेंड करती है

बेकासूल कैप्सूल की कीमत: Becosules Capsules Price 

बीकोस्युल्स कैप्सूल की एक स्क्रिप्ट 20 कैप्सूल की होती है जो कि ₹37 की आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी 

 बेकासूल कैप्सूल कब नहीं लेना चाहिए : Becosules Capsules Precautions

अगर आप किडनी से सम्बंधित किसी समस्या से ग्रसित हैं तो इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

स्तनपान के समय इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें

यह भी पढ़े
HIMALAYA TENTEX FORTE के फायदे और नुकसान
EVION 400 Capsule के फायदे और नुकसान
PATANJALI ASHWSHILA Capsule के फायदे और नुकसान
Revital Ke Fayde aur Nuksan

2 Replies to “Becosules Capsules Review in Hindi: फायदे और नुक्सान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *