आप सभी ने टेस्टीरॉन के बारे में सुना ही होगा टेस्टीरॉन एक बहुत आवश्यक मेल हार्मोन है. मेल की यानी कि एक पुरुष की जो भी क्रियाएं हैं उसके लिए टेस्टीरॉन बहुत ही आवश्यक है टेस्टोस्टरॉन जितना कम होगा उस पुरुष के मसल बिल्डिंग बहुत कम होगी और फैट ज्यादा होगी, स्ट्रेस ज्यादा होगा और भी बहुत सारी बीमारिया उसे घेरेंगी. और जिस पुरुष का टेस्टोस्टरॉन लेवल हाई होगा वह सबसे ज्यादा हेल्दी होगा उसे बीमारियां छुएंगी भी नही और उसका मसल भी बहुत अच्छा होगा, जल्दी से ग्रो करेगा