इस लेख में हम लोग Refollium DHT Blocker With Biotin के बारे में बात करेंगे। आजकल बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
ज्यादातर पुरुष कम उम्र में ही गंजेपन के शिकार हो रहे हैं तो ऐसे में डीएचटी ब्लॉकर लेने की सलाह दी जाती है। Refollium DHT Blocker With Biotin काफी ज्यादा प्रचलन में है और बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आखिर डीएचटी ब्लॉकर में हमें क्या-क्या मिलता है?
Refollium DHT Blocker With Biotin के बारे में जानने से पहले आपको जानना होगा कि डीएचटी ब्लॉकर आखिर क्या चीज है, यह काम कैसे करता है?
डीएचटी(DHT ) ब्लॉकर क्या है और बालों के लिए कैसे फायदेमंद है
बालों के विकास के लिए डीएचटी (DHT) यानी के डीहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन अहम भूमिका निभाता है। अगर इसमें गड़बड़ी हो गई तो बालों के झड़ने की समस्या तो होगी और उसके साथ नए बाल भी नहीं आएंगे।
इसके ज्यादातर शिकार पुरुष होते हैं क्योंकि यह डीएचटी लेवल टेस्टोस्टेरॉन के साथ ही संबंधित है। डीएचटी (DHT) बालों के रोम छिद्रो को छोटा कर देता है जिससे कि बाल पतले होने लगते हैं और धीरे-धीरे बाल गिरने लगते हैं और नए बाल नहीं आते।
ऐसे में डीएचटी ब्लॉकर (DHT Blocker) की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है जो कि बालों के रोम छिद्रों को खोलता है और बड़ा करता है। साथ ही बालों के गिरने से रोकता है और बालों के विकास को सुधारना है।
डीएचटी ब्लॉकर को एंड्रोजन कहा जाता है जो कि एक प्रकार का सेक्स हार्मोन है जो कि पुरुषों के सिर व शरीर पर बालों के विकास में इसकी भूमिका निभाता है।
Refollium DHT Blocker With Biotin के घटक
- जिंक सल्फेट (Zinc) : 13.2 mg
- विटामिन इ (Vitamin E) : 10mg
- कॉपर (Copper) : 1.7 mg
- बायोटीन (Biotin) : 40mg mcg
- सोया प्रोटीन आइसोलेट (Soy Protein Isolate) : 300mg
- स्टिन्गिंग नेटल लीफ (Stinging Nettle Leaf) : 200 mg
- बीटा सेटो स्टेरोल (Beta Sitosterol) : 50 mg
Refollium DHT Blocker With Biotin के फायदे
बालो को मोटा करता है
डीएचटी ब्लॉकर के मुख्य फायदे यह है कि यह बालों केरोम को मोटा करता है और बालों को झड़ने से रोकता है।
बाल दोबारा उगाए
कई शोध यह भी कहते हैं कि डीएचटी ब्लॉकर खाने से बालों को दोबारा भी उगाया जा सकता है। अगर डीएचटी ब्लॉकर का सेवन किया जाए तो आपके बालों की रुकी हुई ग्रोथ फिर से हो सकती है।

स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है
Refollium DHT Blocker खोपड़ी में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाती है जिससे कि स्कैल्प में सर्कुलेट जिससे कि रक्त आसानी से सर्कुलेट हो सके और ब्लड सरकुलेशन सही तरीके से हो।
Refollium DHT Blocker कब और कैसे सेवन करें
Refollium DHT Blocker का सेवन आप रोज एक गोली सुबह नाश्ते के बाद ले सकते हैं। इसका कोर्स कम से कम 3 महीने करेंगे तभी आपको अच्छा फायदा देखने को मिलेगा।
Refollium DHT Blocker के नुकसान या सावधानियां
- Refollium DHT Blocker एक तरह का हार्मोनल ब्लॉकर है तो हो सकता है कि आपके टेस्टोस्टरॉन को भी कम कर दे तो इसके साथ टेस्टोस्टरॉन बढ़ाने वाली दवाएं भी लें और एक्सरसाइज जरूर करें।
- बालों की ग्रोथ के लिए बालों पर हेयर सिरम या मिनोक्सिडिल का भी इस्तेमाल करें तभी आपको अच्छा फायदा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े