
दोस्तों, आज हम पतजंलि दृष्टि आई ड्राप (Patanjali Drishti Eye Drops) के बारे में बात करेंगे। आजकल सेहत से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ जाता है जिनमें से एक है हमारी आँखें. हमारी आँखें दिन भर बहुत काम करती हैं, धूल मिट्टी में रहती हैं, सारा दिन मोबाइल में रहती हैं। युवी (UV) किरणों का शिकार होती हैं। ऐसे में हमें हमारी आंखों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है।
आजकल आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों को भी चश्मा लगाने की जरूरत पड़ जाती है। अगर आप भी अपनी आँखें स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको कोई अच्छा आई ड्रॉप जरूर इस्तेमाल करना चाहिए जो कि आपकी आंखों को स्वस्थ रखेगा और उनकी रोशनी भी बरकरार रखेगा
तो चलिए बात करते हैं पतंजलि द्रिष्टी आई ड्रॉप (Patanjali Drishti Eye Drops) की। यह 100% आयुर्वैदिक आई ड्रॉप है और मार्केट में मिलने वाले अन्य आई ड्रॉप में सबसे सस्ता है। इसे आप रोज इस्तेमाल कर सकते हैं और छोटी मोटी आंखों से जुड़ी प्रॉब्लम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की आंखों में इरिटेशन, आंखों में दर्द, ड्राइनेस इत्यादि।
पतंजलि आई ड्रॉप के तत्व। Patanjali Drishti Eye Drops Ingredients
पतंजलि आई ड्रॉप बहुत आम चीजों से बनाया गया है जैसे कि
- अदरक का रस
- प्याज का रस
- नींबू का रस और
- शहद
यह चार मुख्य तत्व इस में डाले गए हैं। इसीलिए इसका प्राइस भी बहुत कम है।
- Stamio Virocount Gold Tablet Review in Hindi | मर्दो के लिए फायदेमंद
- Shankhpushpi ke Fayde aur Nuksan : शंखपुष्पी के फायदे
- मोती भस्म के फायदे और नुक्सन। Moti Bhasma Ke Fayde
- अभ्रक भस्म के फायदे और नुकसान | Abhrak Bhasma Ke Fayde
- सुबह खाली पेट भीगा चना खाने के फायदे | Bheega Chana Khane ke Fayde
पतंजलि द्रिष्टि आई ड्रॉप के फायदे। Benefits Patanjali Drishti Eye Drops
दोस्तों जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह पतंजलि द्रिष्टी आई ड्रॉप आंखों के से जुड़ी प्रॉब्लम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
1.हानिकारक कणों को बाहर निकालता है
जैसा कि आपको पता है, हमारी आंखें बहुत ही संवेदनशील होती हैं। यह सारा दिन बहुत से काम करते हैं। अगर आप धुल मिट्टी में काम करते हैं तो कई तरह का कचरा इत्यादि आपकी आंखों में जा सकता है जो कि आपकी आंखों के लिए नुक़सानदेह हो सकता है। तो आंखों से कचरा इत्यादि निकालने के लिए आप पतंजलि आई ड्रॉप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आँखो में जमी धूल मिट्टी को बाहर निकाल सकता है।
2.ड्राई आई के प्रॉब्लम से निजात
कई बार गर्मियों में हमें आंखों में ड्राइनेस फील होती है जिसकी वजह से आंखें दर्द होने लगती है। जब आँखों का पानी सूख जाता है तो आंखों में नमी रखने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आखों को ड्राई नहीं होने देता।
3.इरिटेशन और एलर्जी को दूर करता है।
पतंजलि आई ड्रॉप एंटी एलर्जीक ड्रॉप है। यह आँखों को खुजली इत्यादि से भी निजात दिलाता है। अगर आपकी आँखों में कुछ चला जाए या फिर गंदे हाथ लग जाए। तो आंखों में खुजली इत्यादि होने लगती है. इससे निजात पाने के लिए पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
4.आंखों में भारीपन
कई बार कंप्यूटर पर काम करने की वजह से या सारा दिन गाड़ी चलाने से या फिर मोबाइल पर काम करने की वजह से आंखों में भारीपन होने लगता है तो ऐसे में आप आंखों के भारीपन से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि आई ड्रॉप इस्तेमाल कर सकते हैं।
5.दृष्टि बढ़ाता है।

अगर आपको लगता है कि आपकी दृष्टि कमजोर हो रही है। यूवी (UV) किरणों की वजह से भी दृष्टि में फर्क पड़ जाता है तो आपको अभी से ही पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। यह आपकी आंखों की दृष्टि बरकरार रखता है।
6.ग्लूकोमा से छुटकारा
उम्र बढ़ने के साथ-साथ ग्लूकोमा की परेशानी भी बढ़ने लगती है। यह खासकर बूढ़े लोगों में होती है तो इसे ठीक करने के लिए भी आप पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप की कीमत : Drishti Eye Drops Price
पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप की कीमत ₹30 रखी गई है और मार्केट में मिलने वाले अन्य आई ड्रॉप से यह बहुत कम है।
पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के इस्तेमाल की विधि। Use
- पतंजलि आई ड्रॉप केवल बाहरी उपयोग के लिए बनाई गई है।
- इसे आप दिन में दो बार आंखों में दो दो ड्राप डाल सकते हैं।
- यह प्याज के रस की वजह से जलन पैदा करता है, इसलिए बच्चों की आंखों में डालने से पहले थोड़ा सा गुलाब जल मिला सकते हैं।
पतंजलि आई ड्रॉप की सावधानियां। Precautions
- पतंजलि आई ड्रॉप इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।
- अगर दवा के इस्तेमाल से आंखों में जलन होने लगे, आंखों में लालीमा आने लगे तो दवा का इस्तेमाल रोक देना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
यह भी पढ़े