Press ESC to close

Zandu Kesari Jivan क्या है , फायदे और उपयोग

दोस्तों, आज हम झंडू केसरी जीवन (Zandu Kesari Jivan) च्यवनप्राश के बारे में बात करेंगे। आजकल टीवी पर झंडू केसरी जीवन का विज्ञापन बहुत ज्यादा आ रहा है और बहुत से लोग इसे खरीदने से पहले सोच भी रहे हैं कि क्या यह लेना सही होगा या नहीं, तो इस लेख में आपको झंडू केसरी जीवन की पूरी जानकारी मिलेगी। 

झंडू केसरी जीवन क्या है ? What is Zandu Kesari Jivan

बाजार में मिलने वाले चवनप्राश की तरह झंडू केसरी जीवन भी एक तरह का च्यवनप्राश है, लेकिन यह बाकी के च्यवनप्राश की तरह नहीं है। यह उनसे थोड़ा एडवांस है और इसी वजह से इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है। झंडू केसरी जीवन (Zandu Kesari Jivan) की 450 ग्राम की पैकिंग ही ₹390 में मिलती है और वही अगर आप कोई साधारण चवनप्राश खरीदने जाए तो वह आपको ₹200 तक आसानी से मिल जाएगा। 

तो आखिर ऐसा क्या है झंडू केसरी जीवन में?  झंडू कंपनी का कहना है कि हमारे झंडू केसरी जीवन (Zandu Kesari Jivan) में कई तरह की अमूल्य जड़ी बूटियों डाली है जैसे कि केसर, मोती, ताजा आंवला इत्यादि जो कि इस चवनप्राश को बाकी च्यवनप्राश से अलग बनाती हैं, इसके अलावा बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी के लिए काफी ज्यादा पौष्टिक है। 

ज्यादातर यह बुजुर्ग लोगों के लिए फ़ायदेमंद माना जाता है यह बुजुर्ग लोगों को जवानी का एहसास दिलाती है। उनकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने में फायदा देता है। अगर आप भी एक बार झंडू केसरी जीवन का सेवन करना चाहते हैं तो एक बार जरूर ट्राई करके देखिए। 

झंडू केसरी जीवन के मुख्य तत्व : Zandu Kesari Jivan Ingredients

जैसा कि हमने शुरू में बताया कि झंडू केसरी जीवन बाकी चवनप्राश से थोड़ा अलग है इसी वजह से इसमें थोड़े अलग तरह के पोस्टिक तत्व पाए जाते हैं। जैसे कि केसर, मोती, आंवला, तेज पत्र, अश्वगंधा,गोक्षुरा इत्यादि। इसके अलावा औरतत्त्व  मिल जाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं। 

  • आंवला (Amlaki)
  • कुंकुम(Kunkuma)
  • लवंग (Lavnaga)
  • मारिका (Marica)
  • सुन्थी (Sunthi)
  • जातिफला (Jatphala)
  • आत्मगुप्त
  • सुदृढीकरण
  • तवाक (Tvak)
  • तेजपत्ता (Bayleaf)
  • पिपली (Pipli)
  • अश्वगंधा ( Ashwagandha)
  • सुक्समइला
  • गोक्सुरा ( Tribulus/Gokshura)
  • नगाटा (Nagata)
  • गोडांति भस्म
  • मुक्ता सुक्ति पिस्ति
  • विहार (Vihara)
  • घृत
  • इक्सु (Ikshu)
  • वस्मा (Vasma)
  • अभ्रक भस्म (Abhrak)
  • सोडियम बेंजोएट (Sodium benzoate)
  • यासादा भस्म
  • पोटेशियम मेटाबिसल्फाइट

झंडू केसरी जीवन खाने के फायदे। Zandu Kesari Jivan Benefits in Hindi

1.याददाश्त और स्मरण शक्ति के लिए फ़ायदेमंद

आपको पता है कि  जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, याददाश्त और स्मरण शक्ति भी कम होने लगती है तो झंडू केसरी जीवन का सेवन करने से आपकी याददाश्त अच्छी रहती है और स्मरण शक्ति भी बढ़िया होती है। 

2.इम्यूनिटी को बढ़ाता है। 

जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, इम्यूनिटी कम होने लगती है तो इसी वजह से आपको कुछ ऐसी चीजें खानी चाहिए, जिससे आपकी इम्यूनिटी यानी की रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होनी चाहिए। झंडू केसरी जीवन आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जिससे आपको कोई सर्दी, खांसी, जुकाम या फिर कोई छोटी मोटी बीमारियाँ नहीं लगती। 

old age couple

3.आंखों के लिए फ़ायदेमंद

झंडू केसरी जीवन में कई ऐसे पौष्टिक तत्व पाए गए हैं जो कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ कमजोर हो रही आंखों की रोशनी को भी फायदा देती है। ये आंखों की चमक बरकरार रखती है और आंखों की रोशनी भी बढ़ाती है। 

4.स्टेमिना बढ़ाता है

अगर आपका स्टेमिना काम है। बहुत जल्दी काम करके थक जाते हैं तो स्टैमिना को बढ़ाने के लिए इसमें कई तरह के तत्व पाए गए हैं। जैसे कि अश्वगंधा, गोक्षुरा इत्यादि तो यह आपको ज्यादा देर काम करने के लिए शक्ति  और स्टेमिना देता है

5.यौन शक्ति बढ़ाता है। 

अगर आपकी यौन शक्ति कम है। आजकल काम के बोझ की वजह से या फिर उम्र के साथ यौनशक्ति भी कम होने लगती है जिसके परिणाम स्वरुप कई तरह की बीमारियां होने लगती है जैसे कि शीघ्र स्खलन, वीर्य की कमी इत्यादि इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप झंडू केसरी जीवन का सेवन कर सकते हैं। 

6.फेफड़ों के लिए फायदेमंद

अगर आप किसी ऐसी जगह में रहते हैं जहां की प्रदूषण बहुत ज्यादा है। वहां काम करते हैं या फिर किसी ऐसे शहर में रहते हैं जहां बहुत ज्यादा प्रदूषण रहता है जैसे कि दिल्ली जैसे शहर में तो आपको फेफड़ों की बीमारी होने का खतरा रहता है तो आपको अपने फेफड़ों और स्वास्थ्य प्रणाली को सही रखने के लिए झंडू केसरी जीवन का सेवन जरूर करना चाहिए। यह आपके फेफड़ों को स्वस्थ रखता है और उनकी सफाई करता रहता है। 

7.डिप्रेशन को दूर करता है। 

stressed woman

अगर आप काम के बोझ की वजह से या फिर नकारात्मक ख्यालों की वजह से डिप्रेशन में चले गए हैं या फिर सिर्फ टस्ट्रेस में रहते हैं तो स्ट्रेस को दूर करने के लिए भी केसरी जीवन काफी ज्यादा फ़ायदेमंद माना गया है। इसमें अश्वगंधा भी डाली गई है जोकि स्ट्रेस रिमूवर माना जाता है। 

झंडू केसरी जीवन की कीमत। Zandu Kesari Jivan Price

झंडू केसरी जीवन आपको बाजार में कई रूप में मिल जाएगा। अब तो यह शुगर के मरीजों के लिए भी बनाया जा रहा है तो सभी की कीमत अलग अलग है. जो साधारण झंडू केसरी जीवन आम बाजार में मिल रहा है। वह 450 ग्राम का तकरीबन ₹400 में  मिलेगा। 

झंडू केसरी जीवन का कैसे सेवन करें: How to use Zandu Kesari Jivan

झंडू केसरी जीवन का सेवन करना बहुत आसान है। इसका एक या फिर डेढ़ चम्मच रात को सोने से पहले दूध के साथ लेने की सलाह दी जाती है। इसे आप रोज ले सकते हैं और तकरीबन 60 दिनों का कोर्स कीजिए। आपको फर्क खुद नजर आएगा।

यह भी पढ़े :