Follihair Tablets Ke Fayde , Nuksan aur Dose

Follihair tablets

फोलिहेयर (Follihair Tablets) एक हेयर मल्टीविटामिन है जोकि एबोट कंपनी की तरफ से बनाया जाता है।

बाल हमारी पर्सनालिटी में बहुत ज़रूरी रोल अदा करते है।परंतु आजकल बालों के झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए फॉलिहाइर ( Follihair) का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 

फोलिहेयर टेबलेट बाल झड़ना, गंजापन सफेद बाल त्वचा और बायोटिन की कमी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि स्ट्रेस डिप्रेशन या  पोषण में कमी। तो FOLLIHAIR में ऐसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो कि आपकी इन सभी समस्याओं को दूर करता है। 

फोली हेयर में बायोटीन के साथ-साथ मिनरल और अमीनो एसिड उचित मात्रा में पाए जाते हैं इनके अलावा बोटैनिकल एक्सट्रैक्ट भी इस्तेमाल किए जाते हैं। 

बोटैनिकल एक्सपेक्ट हर्बल होते हैं और बालों के विकास के लिए एंटीऑक्सीडेंट के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं। 

फोलिहेयर (FolliHair) इस्तेमाल करने का फायदा : Benefits of Follihair

फोली हेयर(FolliHair Tablets) का मुख्य फायदा बालों के लिए है। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं। समय से पहले सफेद हो रहे हैं या  पतले हो रहे हैं तो आप FolliHair का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी बालों से संबंधित समस्याओं को दूर करता है। 

follihair ke fayde

त्वचा के लिए फायदेमंद! फोली हेयर (FolliHairTablet )में ऐसे और भी कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। जो कि आपकी त्वचा को भी अच्छा करते हैं। अगर आपकी त्वचा पर पिम्पल है या झाइयां है तो उन्हें भी ठीक करने में फोली हेयर कुछ हद तक मदद करता है।

Biotin क्या है , फायदे ,नुकसान और डोज़

फोली हेयर की रचना : Follihair Composition

Vitamin C(40 mcg) 

Vitamin B3(12 mcg) 

Vitamin E(5 mcg) 

Folic Acid (100 mcg) 

Biotin (30 mcg) 

Iron (8 mg) 

Manganese (5 mg) 

Copper (2 mg) 

Selenium (50 mcg)

Zinc (25 mg) 

Calcium (100mg)

Magnesium (50mg)

l-cysteine (5 mg)

L-Glutamic Acid (61.8 mg) 

L-Leucine (23.8 mg) 

L-Arginine (23.5 mg) 

L-Tyrosine (11.9 mg) 

L-lysine (19.6 mg) 

DL-methionine (40 mg) 

Glycine (12.8 mg)

BOTANICAL EXTRACTS:

Soya Isoflavone : 50mg

Grape Seed Extract : 20mg

Follihair यहां से खरीदे :

फोलीहेयर कैसे इस्तेमाल करें : FolliHair Tablet Dosage

फोली हेयर  की 1 टेबलेट दिन में खाना खाने के बाद लेनी चाहिए। 

अगर दिन में 100 से कम बाल झड़ते हैं तो आपको यह 3 महीने लगातार लेनी चाहिए। अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं और गंजापन दिखाई देता है तो आपको 6 महीने इस टेबलेट का कोर्स करना चाहिए। 

फोलीहेयर के साइड इफेक्ट! Follihair tablets Side Effects

वैसे तो फोली हेयर के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। फिर भी जो लोग पहली बार ऐसी दवाई खाते हैं तो उन्हें थोड़े बहुत साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं जैसे कि। 

  • पेट में गड़बड़ी 
  • उल्टी
  • एलर्जी
  • पेट में दर्द 
  • सीने में जकड़न
  • सूखे बाल
  • जठरांत्र संबंधी गड़बड़ी
  • सीने का दर्द
  • दस्त
  • मतली
  • चेहरे की जकड़न
  • उल्टी
  • थकान
  • चिड़चिड़ापन
  • आंत में पित्त स्राव की विफलता
  • बुखार

फॉलिहैर टेबलेट की कीमत: Follihair Tablet Price

फोलिहाइर 10 गोलिओ का पैक 211/- रुपए उपलभ्ध है. और 30 गोलियों की डिब्बी 583/- में मिल जाती है।

यह भी पढ़े

Be the first to comment on "Follihair Tablets Ke Fayde , Nuksan aur Dose"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*