झड़ते बालों को रोकने के लिए मार्केट में कई तरह के तेल उपलब्ध है, परंतु वह 100% गारंटी नहीं देते, लेकिन एक तेल है जो बालों झड़ने से बचाने के साथ साथ नए बाल लाने की 100% गारंटी दे रहा है , वह है इंदुलेखा ब्रिंघा हेयर ऑयल (Indulekha Bringha Oil)
तो आज हम बात करेंगे इंदुलेखा ब्रिंघा ऑयल (Indulekha Bringha Oil) की. इसके फायदे क्या है, कैसे इस्तेमाल करें और प्राइस की? आपने इंदुलेखा ब्रिंघा तेल के विज्ञापन तो देखे होंगे। सबसे ज्यादा विज्ञापन टीवी पर इसी तेल के विज्ञापन आ रहे हैं और जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका भी कहना है कि यह तेल काफी हद तक कारगर भी है
आजकल लंबे घने खूबसूरत बाल तो मानो एक सपना हो गया हो। आजकल बहुत से लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं। अगर किसी के बाल नहीं झड़ने तो वह डैंड्रफ या फिर सफेद बालों की समस्या से परेशान है। पहले एक समय था कि 40 साल की उम्र के बाद बाल झड़ना शुरू होते थे या फिर बालों में कोई तकलीफ होती थी लेकिन आजकल हर उम्र और चाहे मर्द हो चाहे महिला हर किसी के बालों में कोई ना कोई तकलीफ हो रही है।
आजकल के 19-20 साल के युवा वर्ग में बहुत ज्यादा बालों की तकलीफ हो रही है। सबसे ज्यादा बाल लड़कों के झड़ रहे हैं। इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। जैसे कि मानसिक चिंता या फिर बाहर का घटिया, खान पान इत्यादि।
इंदुलेखा ब्रिंघा तेल के तत्व : Indulekha Bringha Oil Ingredients
इंदुलेखा ब्रिंघा तेल (Indulekha Bringha Oil) पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाया गया है जिसमें बेस आयल नारियल तेल है और बाकी जड़ी बूटियां एलो वेरा, द्राक्षा, श्वेत कुटज, भृंगराज, आमलकी, गिलोय, बादाम, कढ़ी पत्ता, मूलेठी, नीम, ब्राह्मी, कपूर को भी डाला गया है.यह तेल कोल्ड प्रेस प्रोसेस से बनाया गया तेल है और काफी ज्यादा फायदा देता है। इंदुलेखा ब्रिंघा तेल की 1 सीसी 100ml की आती है और यह काफी समय निकाल देती है।
- छोटी हरड़ के फायदे और नुकसान | Black Myrobalan Benefits and Uses
- च्यवनप्राश में शिलाजीत की ताकत | Zandu Shilajitprash Review
- बस 7 दिन ये करो, चेहरा शीशे की तरह चमकने लगेगा | Glowing Skin At Home
- Man Matters SHILAJIT Gummies के फायदे और नुकसान
- Rosemary Oil के फायदे और उपयोग
अगर आपके भी बालों में कोई तकलीफ है तो आपको भी ₹400 लगाकर एक बार इंदुलेखा ब्रिंघा तेल इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए।
Indulekha Bringha oil खरीदने के लिए
इंदुलेखा ब्रिंघा तेल के तत्व
- नालिकेरा क्षीरम / नारियल मिल्क आयल 75 gram
- एलो वेरा का गुदा 1.816 gram
- द्राक्षा फल 1.816 gram
- श्वेत कुटज पत्ते 12.12 gram
- भृंगराज पौधा 1.816 gram
- आमलकी फल 1.816 gram
- गिलोय तना 1.816 gram
- बादाम फल 1.18 gram
- कढ़ी पत्ता पत्ते 4.73 gram
- मूलेठी जड़ 0.187 gram
- नीम पत्ते 0.75 grams
- ब्राह्मी पूरा पौधा 1.18 grams
- नालिकेर/ नारियल तेल 25 ml
- कपूर 0.75 gram
- क्षीरम 3.03 ml
इंदुलेखा ब्रिंघा ऑयल के फायदे: Indulekha Bhringa Oil Benefits
जैसा कि मैंने बताया कि इंदुलेखा ब्रिंघा तेल (Indulekha Bringha Oil) बालों को झड़ने से रोकता है। इसके अलावा भी बहुत से फायदे हैं।
- यह बालों को झड़ने से रोकता है।
- अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो उसे ठीक करता है।
- दो मुंहे बालों को रोकता है और बालों को सही करता है।
- यह बालों को जल्दी बढ़ाने में मदद करता है।
- इंदुलेखा ब्रिंघा ऑयल नए बाल उगाने में भी मदद करता है।
- इंदुलेखा ब्रिंघा तेल समय से पहले सफेद हो रहे बालों को भी रोकता है।
- यह तनाव को दूर करता है जिससे बाल कम टूटते हैं और नए बाल उगते हैं।
- इस तेल की यह खासियत है कि यह पुरुष और महिला दोनों के लिए फायदेमंद है,कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
- यह आपकी स्कैल्प में किसी भी तरह की इन्फेक्शन या फिर बैक्टीरियल इनफेक्शन को होने से बचाता है।
इंदुलेखा ब्रिंघा तेल का प्रयोग कैसे करें : How to Use Indulekha Bringha Oil
इंदुलेखा ब्रिंघा तेल ( Indulekha Bringha Oil) की पैकिंग बहुत अनोखी है। तेल के साथ एक एप्लीकेटर भी मिलता है। लगभग 6 cm की कंगी के रूप में एप्लीकेटर इसमें दिया जाता है जिससे कि तेल लगाना काफी आसान हो जाता है।
- तेल की बोतल खोलने के बाद इसकी सील में लगभग 1 cm का छेद करें और उसके बाद इसमें एप्लीकेटर अप्लाई कर दें।
- एप्लीकेटर वाली कंघी को अपने बालों में स्कैल्प तक लगाएं और बोतल को थोड़ा सा दबाए.
- बोतल को दबाने के बाद इसमें से तेल निकलेगा और आपके बालों में तेल तक लग जाएगा। इससे तेल वेस्ट नहीं होता और अच्छे से लगता है।
- तेल अप्लाई करने के बाद थोड़ी स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं। मसाज करने से ब्लड सरकुलेशन तेज होता है और जल्दी असर करता है।
इंदुलेखा ब्रिंघा तेल की कीमत : Indulekha Bringha Oi Price
एक बोतल 100 ml की आती है जिसकी कीमत ₹432 रखी गई है। अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको ₹400 की पड़ेगी। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
Indulekha Bringha oil खरीदने के लिए
यह तेल देखने में काफी ज्यादा महंगा लगता है,परंतु जब आप इसका प्रयोग करेंगे तब आपको यह महंगा नहीं लगेगा और फायदा भी बहुत अधिक मिलेगा। इसकी खुशबू थोड़ी तेज है।
यह भी पढ़े :
BAHUT BADHIYA JANKARI DENE KE LIYE DHANYAWAD
Dhanyawaad Sir