Becadexamin Capsule

Becadexamin Multivitamin Capsule Review in Hindi : बेकाडेक्सामिन

Becadexamin capsules एक मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल कैप्सूल है. यह विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम डाइट की तरफ ध्यान नहीं देते. जिससे कि हमारी डाइट में कई चीजों की कमी हो जाती है जिनमें से मुख्य चीजें हैं विटामिन और मिनरल.

 विटामिन और मिनरल की कमी से आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं जैसे कि आंखों की रोशनी कम होना, बाल गिरना, कमजोरी, सुस्ती पढ़ना, जल्दी बीमार होना, खांसी जुकाम इत्यादि. ऐसी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप किसी अच्छे मल्टी विटामिन का प्रयोग कर सकते हैं. जो कि आपके पूरे विटामिन की कमी को पूरा करें.

Best Quality Multivitamin खरीदने के लिए दबाये

 वैसे तो ज्यादातर विटामिन हरी सब्जियों और रंगदार फलों में पाए जाते हैं. लेकिन आजकल की फल  सब्जियों के क्वालिटी भी आप जानते हैं.

 इसलिए आपको किसी अच्छे मल्टीविटामिन का सहारा लेना चाहिए.

Becadexamin capsules  एक बहुत अच्छा मल्टीविटामिन तो है ही इसके साथ ही यह काफी सस्ता भी है. बेकाडेक्सामिन कैप्सूल GSK  कंपनी द्वारा बनाया जाता है. यह बहुत पुरानी फार्मा कंपनी है और इसके प्रोडक्ट भी काफी अच्छे होते हैं. 

gym joi kaare ,

बेकाडेक्सामिन के फायदे : Becadexamin Capsules Benefits

  1. यह विटामिन की कमी  को पूरा करता है –  जैसे के विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी9, बी12, सी, डी3, ई 
  2.  यह आवश्यक खनिजों की कमी  को भी पूरा करता है-  जैसे कि कॉपर, लौह, जिंक पोटेशियम, मैग्नीशियम, लौह, कैल्शियम, मैंगनीज 
  3. अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो उसे भी सुधारने में यह बहुत ज्यादा मदद करता है. यह इम्यूनिटी को पुष्ट करता है
  4.  अगर आपके ब्लड सेल कम है तो ब्लड  सेल बढ़ाने में भी मदद करता है.
  5. अगर आपको किसी भी तरह की त्वचा की समस्या है,  जैसे कि त्वचा पर झाइयां है, या पिगमेंटेशन है, तो उसे भी ठीक करने में विटामिंस बहुत ज्यादा मदद करते हैं.
  6.  अगर आप बालों से लेकर समस्या से जूझ रहे हैं जैसे कि दो मुहे बाल हो गए, या फिर बाल झड़ते हैं आपके, या फिर पतले बाल हैं तो उन से भी निजात दिलाने में यह बहुत ज्यादा मदद करता है.
  7.  अगर आपको कोई आंखों से संबंधित कोई समस्या है जैसे ही आंखों की रोशनी कम हो रही है या फिर आंखों से पानी निकलता है तो उससे भी यह ठीक करता है.
  8.  यह गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद होते हैं. गर्भवती महिलाओं को पोषाहार की बहुत ज्यादा हो सकता होती है इसलिए यदि गर्भवती महिलाएं कोई अच्छा मल्टीविटामिन खाए तो यह गर्भवती महिला और बच्चे दोनों के लिए काफी फायदेमंद रहता है.
  9. अगर आप जिम जा रहे हैं, और सिम में कई बार मांसपेशियों में ऐंठन (muscles cramps)आ जाती है तो उसे भी ठीक करने में मल्टी विटामिन और मिनरल काफी ज्यादा मदद करते हैं. कुछ मिनरल की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन आ जाती है तो उसे ठीक करने में यह बहुत ज्यादा मदद करता  है.
  10. कई तरह की कमजोरियों को भी दूर करता है. पुरुषों में कई बार कुछ विटामिन की कमी से कमजोरी आने लगती है तो यह उस कमजोरी को दूर करने में काफी ज्यादा फायदा देता है. 

बेकाडेक्सामिन की सामग्री : Becadexamin capsules ingredients 

समग्रियाँमात्रा
विटामिन B1 (Vitamin B1)5 mg
विटामिन E (vitamin E)15 mg
विटामिन डी (Vitamin D)400 IU
विटामिन ए (vitamin A)5000 IU
विटामिन B2 (vitamin B2)5 mg
नाइकोटीनामाइड (nicotinamide)15 mg
विटामिन B6 (Vitamin B6)2 mg
विटामिन सी (Vitamin C)5 mg
फोलिक एसिड (Folic acid)1000 mg
विटामिन B12 (vitamin B12)5 mg
मैग्निशियम ऑक्साइड (magnesium oxide)0.15 mg
पोटैशियम आयोडाइड (potassium oxide)0.025 mg
जिंक सल्फेट (zinc sulphate)28.7 mg
मैग्नीज सल्फेट (manganese sulphate)0.01 mg 
कॉपर सल्फेट (copper sulphate)0.1 mg
कैलशियम फास्फेट (calcium phosphate)70 mg

बेकाडेक्सामिन कब और ले  : Becadexamin capsules Dose

 Becadexamin capsules को आप दोपहर के खाने के तुरंत बाद ले सकते हैं. शुरू शुरू में आप एक कैप्सूल ही लें. यदि आप बॉडीबिल्डिंग कर रहे हैं तो आप 2 कैप्सूल भी ले सकते हैं. 

इस कैप्सूल का सेवन ना करें और ओवरडोज भी ना करें जितना दोस्त बताया गया है उतना ही ले.

बेकाडेक्सामिन के दुष्प्रभाव  : Becadexamin capsules Side Effects

वैसे तो इस कैप्सूल के अभी तक कोई  दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले  फिर भी कुछ लोगों को इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी हो सकती है. या फिर ओवरडोज करने से भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि 

 
MULTIVITAMINS खाने के फायदे और नुकसान
  • उनींदापन और भ्रम
  • दांतों का धुंधला होना
  • सरदर्द
  • खुजली, खांसी या घरघर (विटामिन बी 9 की वजह से)
  • मतली और उल्टी (विटामिन बी 12 और डी 3 की वजह से)
  • मांसपेशियों में दर्द
  • दुर्बलता
  • पीला पेशाब या पेशाब की बढ़ी हुई आवृत्ति
  • अनियमित हृदय दर

Best Quality Multivitamin खरीदने के लिए दबाये

मुंह क सूखापन (प्यास में वृद्धि)

पेट दर्द

बेकाडेक्सामिन की कीमत क्या है  : Becadexamin capsules Price 

बेकाडेक्सामिन कैप्सूल की एक डिब्बी ₹31 की आती है जोकि कांच की शीशी है. यह आपको आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर और में आसानी से मिल जाएगी .इसमें 30 कैप्सूल  होते हैं. 

यह भी पढ़े

Comments

6 responses to “Becadexamin Multivitamin Capsule Review in Hindi : बेकाडेक्सामिन”

  1. Imran khan Avatar
    Imran khan

    Best results

  2. Md mahfuj alam Avatar

    Sir mota hone ke liy kon sa dwa sahi hai

    1. Nutrition99 Avatar

      Mota hone ka diet plan aur dava ke articles diye hai bsite me

  3. mahesh Avatar
    mahesh

    mere ghutano me bahut dard rahta he sirf 1 per me to kya me ese le sakta hu

  4. Deepak ji Avatar
    Deepak ji

    Very good medicine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *