डाबर मूसली गोल्ड (Dabur Musli Gold) बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आयुर्वेदिक दवा है। यह पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ कमजोरी को दूर करती है, थकान का इलाज करती है इसके साथ-साथ और भी कई फायदे देती है।
डाबर ने ऐसे हमें कई प्रोडक्ट दिए हैं, खासकर के मर्दों के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है तो डाबर मूसली गोल्ड मर्दों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें शिलाजीत, स्वर्ण भस्मा, सफेद मूसली, मोती इत्यादि डाला गया है।
डाबर मूसली गोल्ड के इनग्रेडिएंट | Dabur Musli Gold Compsition
- सफ़ेद मूसली
- शिलाजीत
- जायफल
- सवर्ण भस्म
- मोती भस्म
डाबर मूसली गोल्ड के फायदे | (Dabur Musli Gold Benefits in Hindi
- डाबर मूसली गोल्ड खास करके उन पुरुषों के लिए जिम में यौन शक्ति कम है। यह यौन शक्ति को बढ़ाती है। इसके साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करती है, इसमें जो शिलाजीत और मूसली डाली गई है, यह पुरुषों की यौन शक्ति बहुत अच्छा फायदा देती है।
- डाबर मूसली गोल्ड डिप्रेशन एवं अवसाद के लक्षणों को भी कम करती है तो अगर आपको काम का स्ट्रेस है या ऑफिस का बहुत ज्यादा स्ट्रेस रहता है तो आप इसका सेवन कर सकते है
- डाबर मूसली गोल्ड पुरुषों में इम्युनिटी भी बढाती है, जो मर्द बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं तो उनके लिए फायदेमंद है।
- डाबर मूसली गोल्ड में सफेद मूसली डाली गई है जो कि पुरुषों के मसल बढ़ाने में मदद करती है और मांसपेशियों को जल्द ठीक करने में फायदा देती है।
- डाबर मूसली गोल्ड पुरुषों के शुक्राणु में में उत्पादन में फायदा देती है। अगर शुक्राणु कम है तो शुक्राणुओं की उत्पत्ति करती है और उनकी गुणवत्ता को भी सही करती है।
- अगर आपका बीपी बहुत ज्यादा रहता है तो बीपी को कंट्रोल करने में भी मदद करती है जिसमें मोती बहुत अच्छा फायदा देता है.
- डाबर मूसली गोल्ड रक्त संचार में भी फायदा देता है। अगर आपके ब्लड सरकुलेशन सही नहीं है तो ब्लड सरकुलेशन सही करने के लिए भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।
- डाबर मूसली गोल्ड पुरुषों के एनर्जी और स्टेमिना बढ़ाने में भी बहुत ज्यादा मदद करती है। अगर आप कमजोरी फील करते हैं तो आपके स्टैमिना को बढ़ाने में मदद करती है।
डाबर मूसली गोल्ड का सेवन कैसे करें? How to use (Dabur Musli Gold
रात को खाने के बाद एक कैप्सूल दूध के साथ लिया जा सकता है और इसका एक से डेढ़ महीने का कोर्स करने से ही अच्छा फायदा दिखना शुरु होता है।
डाबर मूसली गोल्ड की कीमत। Dabur Musli Gold Price
डाबर मूसली गोल्ड के एक पैक की कीमत ₹265 रखी गई है जिसमें आपको 10 कैप्सूल मिलते हैं और ऑनलाइन खरीदने पर आपको ₹200 तक आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़े