Press ESC to close

Dr Vaidya Herbobuild review in Hindi :फायदे नुकसान और उपयोग

हेलो दोस्तों, आजकल आपने फेसबुक ,यूट्यूब ऐसे कई सोशल नेटवर्क पर एक  प्रोडक्ट की बहुत ज्यादा ऐड देखी होंगी यह प्रोडक्ट है Dr Vaidya Herbobuild

Dr Vaidya ब्रांड का नाम है. और यह कई तरह के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाते हैं उन सभी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट में से एक है HERBOBUILD. 

तो चलिए जाते हैं कैसा है Dr Vaidya Herbobuild

दोस्तों यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है इसके लेवल पर जो लिखा हुआ है , उसके मुताबिक यह आपको एनर्जी देता है, आपकी थकावट दूर करता है, मांसपेशियाँ बनाता है और ग्रोथ हॉरमोन जैसे कि मसल साइज भी बढाता  है.

इस प्रोडक्ट में आपको 30 कैप्सूल मिलते हैं. अगर इन कैप्सूल के फॉर्मूलेशन की बात करें या फिर घटक की बात करें तो इसमें 3 आयुर्वेदिक इनग्रेडिएंट पाए जाते हैं.

अश्वगंधा 180mg

सफेद मूसली 180mg

शतावर 180mg

अश्वगंधा:  अश्वगंधा प्राचीन समय से आयुर्वेद में इस्तेमाल की जाती है इसके बहुत अधिक फायदे हैं यह आपकी इम्यूनिटी को  बढ़ाती है और स्ट्रेस कम करती है इसके इलावा यह शुगर के  मरीज भी ले सकते हैं.

सफेद मूसलीसफेद मूसली भी आयुर्वेदिक चीज है यह भी कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयों में इस्तेमाल की जाती है अगर इसके फायदों की बात की जाए तो यह आपका मसल बिल्डिंग  करती है. टेस्टोस्टेरोन बढ़ाती है. अगर महिलाएं इस्तेमाल करें तो  उन्हें भी काफी फायदा मिलता है यह महिलाओं और पुरुषों के यौन इच्छा में भी बढ़ोतरी करती है.

शतावर: शतावर को अंग्रेजी में ऐस्पैरागस भी कहा जाता है इसके भी बहुत अधिक फायदे हैं ज्यादातर फायदा इसका महिलाओं के लिए है यह आपको एनर्जी रहता है इसमें बहुत अधिक फाइबर पाया जाता है जो कि आपके पेट के लिए बहुत अच्छा है यह आपके ग्रोथ हॉरमोन को भी बढ़ता है.

इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है. यह महिलाओं और पुरुषों की यौन इच्छा में भी बढ़ोतरी करता है.अगर किसी पुरुष  में शुक्राणुओं की कमी है तो उसे भी यह बढ़ाता है

 Herbobuild खरीदने के लिए यहां दबाये

Dr Vaidya Herbobuild कैसे इस्तेमाल करें:

अगर आपका वजन 60 किलो से ज्यादा है और उम्र 20 से ज्यादा है तो आप Dr Vaidya Herbobuild  कैप्सूल का इस्तेमाल सोने से पहले दूध के साथ करें. पहला एक हफ्ता आप एक कैप्सूल ही लें. बाद में आप दो कैप्सूल भी कर सकते हैं.

 नोट: बेहतर फायदा लेने के लिए आप कम से कम 45 दिन का कोर्स अवश्य करें

Dr Vaidya Herbobuild की कीमत मात्र ₹410 है और आपको अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट पर ₹330 तक  मिल जाएगा

 Herbobuild खरीदने के लिए यहां दबाये

यह भी पढ़े

ज़्यादातर पूछे जाने वाले सवाल : FAQ

सवाल: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्ड कितनी उम्र वाले ले सकते हैं? 
उत्तर: हरबॉबिल्ड 16 उम्र साल की उम्र से ज्यादा का कोई भी? व्यक्ति ले सकता है लेकिन दिन में 2 कैप्सूल ही लें। इससे ज्यादा ना लें। 

सवाल: क्या हरबॉबिल्ड का कोई साइड इफेक्ट भी है। 
उत्तर: हरबॉबिल्ड पूरी तरह से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है इसलिए अभी तक इसका कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला। इसके दिन में 2 कैप्सूल ही लेने चाहिए और कम से कम 2 महीने तक कोर्स करें। 

सवाल: क्या डायबिटीज़ वाले भी इसका सेवन कर सकते हैं? 
उत्तर:डायबिटीज़ वालों को ऐसी चीजों का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। 

सवाल: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्ड कितनी देर में असर दिखाता है? 
उत्तर: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्ड एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है तो इसलिए इसका रिजल्ट आने में थोड़ा वक्त लगता है। इसके साथ डाइट भी खानी आवश्यक है। यह आपका पेट सही करता है जिससे कि आपको खाया पिया हजम आसानी से होता है और उसके न्यूट्रिएंट्स लगने लगते हैं और इसके साथ थोड़ा-बहुत व्यायाम भी आवश्यक है। 

सवाल: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्ड कहां से खरीदे? 
उत्तर: डॉ वैद्य हरबॉबिल्ड आप डॉक्टर वैद्य की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अमेजॉन से खरीद सकते हैं। या फिर 1mg से भी खरीद सकते हैं। 

सवाल: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्ड किसके साथ खाना है? 
उत्तर: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्डपानी के साथ भी खा सकते हैं और दूध के साथ भी ले सकते हैं। 

सवाल: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्ड कब लेना चाहिए, खाना खाने के बाद या पहले? 
उत्तर: डॉक्टर वैद्य हरबॉबिल्ड खाना खाने के बाद ही सेवन करने करें।