
दोस्तों आजकल बहुत लोग बवासीर (Hemorrhoids) से परेशान है. बवासीर को पाइल्स( Piles) भी कहा जाता है। इसमें गुदा में चुभन, जलन और खून आने लगता है। इससे निजात पाने के लिए लोग कई नुस्खे अपनाते हैं लेकिन वो इतने कारगर नहीं होते। तो आज हम एक दवाई के बारे में बात करेंगे जो कि बवासीर के लिए बनाई गई है और काफी ज्यादा फायदा भी देखा गया है। आज हम डॉ रैकवैग की R13 ड्रॉप्स (Dr Reckeweg R13) के बारे में बात करने वाले हैं तो सबसे पहले हम लोग बात कर लेते हैं कि बवासीर आखिर चीज क्या है?
क्या है बवासीर| What is Hemorrhoids ( Piles)
बवासीर के आकार भिन्न हो सकते हैं। यह गुदा के अंदर और बाहर पाए जाते हैं। यह छोटे-छोटे मस्से होते हैं। जो कि गुदा में अंदर या बाहर हो सकते हैं। जब आप मल करते हैं तो मलद्वार के द्वारा आपके गुदा से खून आने लगता है या फिर बहुत तेज चुभन होने लगती है।
बवासीर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि कब्ज , डायरिया, भारी वजन उठाना , गर्भावस्था, तनाव इत्यादि। बढ़ती उम्र के साथ साथ भी बवासीर होने लगती है।

कुछ लोगों का खान-पान की सही नहीं होता। जिस वजह से बवासीर हो सकती है। अगर आपके खाने में फाइबर की कमी है तो भी बवासीर होने का खतरा रहता है। बवासीर को ठीक करने के लिए आप का R13 ड्रॉप्स का सेवन कर सकते हैं और बवासीर की चुभन से निजात पाने के लिए आप कोई अच्छी हार्मोहाइट क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
डॉ रैकवैग R13 ड्रॉप्स। Dr Reckeweg R13 Drops in Hindi
डॉ रैकवैग R13 ड्रॉप्स बवासीर के लिए बनाए गए हैं। डॉ रैकवैग एक जर्मनी की कंपनी है और भारत में इसके प्रोडक्ट्स डॉक्टर रोशनलाल अग्रवाल एंड संस के द्वारा इंपोर्ट किये जाते है। इसकी कई तरह की दवाएं आती है। पाइल्स के लिए बनाई गई है। इसमें कई तरह के इनग्रेडिएंट डाले गए हैं जिनका मुख्य काम कबज से राहत और बवासीर के मस्सों को शांत करना है।
डॉ रैकवैग r13 के मुख्य तत्व : Dr Reckeweg R13 Drops Ingredients
एस्क्युलस D 2, कौलिनसोनिया कैन D 4, ग्रेफाइट्स D 8, हैमामेलिस D 3, केलियम कार्बन D 6, लाइकोपोडियम D 5, पियोनिया ऑफ D 3, सल्फर D 5, एसिड नाइट्रिक D 6, नक्स वोम. D 4.
- Zandu Striveda Satavari Powder के फायदे ,उपयोग और नुकसान
- Dabur Musli Gold Capsule ke Fayde | डाबर मूसली गोल्ड के फायदे और उपयोग
- Adven Folli Plus Tablet के फायदे और उपयोग
- Saffola FITTIFY Slim Shake Ke Fayde | फायदे , उपयोग , नुकसान
- मेथीदाना का पानी पीने के 10 फायदे | Methidana Pani Ke Fayde
डॉ रैकवैग R13 ड्रॉप्स के फायदे। Dr Reckeweg R13 Drops Benefits in Hindi
- जैसा कि हमने शुरू में बताया कि डॉ रैकवैग R13 होम्योपैथिक बवासीर के ड्रॉप है। इसका मुख्य फायदा बवासीर को ठीक करने के लिए होता है।
- अगर आपके मलद्वार में कोई खुजली या इचिंग होती है तब भी आप इसका सेवन कर सकते हैं?
- पीठ दर्द, पेट-फूलना, कठोर मल, मलद्वार के मस्सों में जलन से राहत सेठा है
- मलद्वार संबंधी एग्जिमा, अत्यंत रक्त प्रवाह से निजात पाने के लिए भी इसका सेवन किया जा सकता है।
डॉ रैकवैग R13 का सेवन कैसे करें? How to use Dr Reckeweg R13 Drops
डॉ रैकवैग R13 22ml की छोटी सी बोतल में आती है। आपको रोज 10 से 15 ड्रॉप थोड़े से पानी में पीने की सलाह दी जाती है। इसे दिन में 3 से 6 बार लेने से अच्छा रिजल्ट मिलता है।
रोग के पूरी तरह समाप्त हो जाने पर , कुछ लंबे समय तक प्रतिदिन एक या दो बार 10-15 बूँदें देते हुए उपचार जारी रखें ।
यह भी पढ़े
- HIMALAYA TENTEX FORTE के फायदे और नुकसान
- EVION 400 Capsule के फायदे और नुकसान
- PATANJALI ASHWSHILA Capsule के फायदे और नुकसान
- पेट सफा चूर्ण की जानकारी