kamsudha yog capsules

कामसुधा योग कैप्सूल के फायदे और उपयोग : Kamsudha Yog

दोस्तों आज हम कामसुधा योग (Kamsudha Yog) के बारे में बात करने वाले हैं . यदि आप पुरुष है और शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे हैं तो आपको इस उत्पाद के बारे में ज़रूर जानना चाहिए और एक बार इस्तेमाल करके देखना चाहिए।

दोस्तों हो सकता है कि कामसुधा योग (Kamsudha Yog) के बारे में आपने पहले न सुना हो। ज्यादातर पुरुषों को शारीरिक कमजोरी या दुर्बलता को दूर करने के लिए अश्वगंधा, शिलाजीत इत्यादि का सेवन करने की सलाह दी जाती है परंतु कामसुधा योग में 21 जड़ी बूटियां डाली गई है जो कि आपकी शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है और इसके साथ-साथ और भी कई तरह के फायदे देता हैं। यह प्रोडक्ट वाजीकरण के ऊपर आधारित है।

यदि आपको वाजीकरण के बारे में नहीं पता तो वाजीकरण आयुर्वेद में एक ऐसी पद्धति है जिसमें कि पुरुषों की शारीरिक दुर्बलता दूर करने की कोशिश की जाती है। इसमें कुछ योग और कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। 

कामसुधा योग (Kamsudha Yog) पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक और वाजीकरण के ऊपर ही बनाई गई है। यह प्रोडक्ट पहले पाउडर फॉर्म में आता था लेकिन अब कैप्सूल फॉर्म में भी मिल जाता है। यह लेना काफी आसान है और इसके फायदे बहुत ज्यादा है। तो चलिए बात करते हैं कामसुधा योग के बारे में। 

क्या है कामसुधा योग : What is Kamsudha Yog

कामसुधा योग (Kamsudha Yog) एक तरह का आयुर्वेदिक उत्पाद है जिसमें कि 21 जड़ी बूटियां डाली जाती है। यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है और पुरुषों के लिए बनाया गया पुरुषों को आजकल कई तरह की शारीरिक कमजोरियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि शीघ्रपतन, स्खलन, स्वप्नदोष, धात रोग इत्यादि तो यह पुरुषों को  इन सेक्स संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है और उनका वीर्य भी अच्छा करता है। 

यदि आप शादीशुदा पुरुष हैं और बच्चा प्लान कर रहे हैं तब आपके लिए कामसुधा योग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कामसुधा योग स्वदेशी उपचार द्वारा बनाया जाता है जो कि राजस्थान की कंपनी है। यह प्रोडक्ट GMP  सर्टिफाइड है और आयुष विभाग से प्रमाणित है।  

कामसुधा योग कैप्सूल के तत्व। Kamsudha Capsule Ingredients

कामसुधा योग में सभी इनग्रेडिएंट एक्सट्रैक्ट फॉर्म में डाले गए हैं। इसमें कोई भी पाउडर फॉर्म में नहीं डाला गया। इसलिए इनका असर थोड़ा अच्छा रहता है। 

  • शिलाजीत : 25mg
  • कौंच बीज : 25mg 
  • अकरकरा : 25mg 
  • सफ़ेद मूसली : 25mg 
  • तालमखाना : 25mg 
  • विदारीकंद : 25mg 
  • गोखरू : 25mg 
  • अश्वगंधा : 25mg 
  • शतावरी : 25mg 
  • बाला बीज : 25mg 
  • जावित्री : 25mg 
  • प्रवाल पिष्टी : 25mg 
  • दालचीनी : 25mg 
  • चौभ चीनी : 25mg 
  • अतिबला : 25mg 
  • सेमलकन्द : 25mg 
  • काली मूसली : 20mg 
  • सिद्ध मकरध्वज : 20mg 
  • जायफल : 20mg 
  • समुद्रा शोष : 20mg 
  • वंग भस्म : 20mg 

कामसुधा योग के फायदे। Kamsudha Yog Capsule Benefits in Hindi

जैसा कि हमने बताया कामसुधा योग के काफी फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं। 

1. वाजीकरण में फायदेमंद

वाजीकरण यानी के योन संबंधी रोगों से निजात दिलाता है। अगर आपको कोई यौन संबंधी रोग है जैसे कि धातु रोग शीघ्र स्खलन, स्वप्नदोष इत्यादि तो उन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। 

young Romantic couple
romantic couple

2. शारीरिक कमजोरी को दूर करता है 

अगर आप शारीरिक दुर्बलता का सामना कर रहे हैं, सारा दिन थका थका फील करते हैं और रात को एनर्जी नहीं होती तो तब भी कामसुधा योग काफी ज्यादा फायदा कर सकता है। इसमें कई ऐसी जड़ी बूटियां डाली जाती है जो कि आप चुस्त रखती हैं। 

3. रक्त संचार बढ़ाता है

अगर आपकी बॉडी में रक्त संचार की कमी है। रक्त संचार कम होने की वजह से हमारी कई इंद्रियां अच्छे से काम नहीं कर पाती खासकर के यौन इंद्रियां तो यह आपकी यौन इंद्रियों को सही से काम करने में मदद करता है। 

4. धातु रोग में फायदेमंद

जिन लोगों को पेशाब के साथ धात गिरने की समस्या रहती है वह इसके सेवन से अपनी समस्या का छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि इसमें गोखरू, साल पंजा, जैसे औषधियों का मिश्रण होने के कारण यह धात गिरने की समस्या से भी निजात दिलाता है। 

5. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है

अगर आप बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं। आपको सर्दी खांसी, जुकाम इत्यादि हो जाता है तो इन समस्याओं से निजात पाने के लिए भी आप इसका सेवन कर सकते हैं। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। 

6. नामर्दी को दूर करता है 

कामसुधा योग कैप्सूल नामर्दी को दूर करने के लिए भी बनाया गया है। अगर आपमें स्पर्म काउंट की कमी है। स्पर्म कम है तो उसे बढ़ाने के लिए इसमें कौंच बीज डाला गया है जो कि वीर्य को बढ़ाता है और अच्छी क्वालिटी का करता है। 

कामसुधा योग कैप्सूल का सेवन कैसे करें? How to use Kamsudha Capsule

कामसुधा योग के 2 कैप्सूल प्रतिदिन लेने की सलाह दी जाती है। इसे आप रात को सोने से पहले दूध, शहद या पानी के साथ भी ले सकते हैं। अगर आप गुनगुने दूध के साथ सेवन करेंगे तो आपको अच्छा फायदा मिलेगा। 

कामसुधा योग की कीमत। Kamsudha Capsule Price

कामसुधा योग कैप्सूल की कीमत 1500 रखी गई है. इसमें आपको 60 कैप्सूल की एक डिब्बी  मिलती है जो कि एक महीना चलती है। इसे खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मंगवा सकते हैं। 

कामसुधा योग इस्तेमाल करने की सावधानियां : Precautions

वैसे तो कामसुधा योग पूर्ण रूप से एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। फिर भी कुछ लोगों को जो की बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।

जो लोग शुगर के मरीज है या फिर हाई बीपी से जूझ रहे हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

ये भी पढ़े


Comments

2 responses to “कामसुधा योग कैप्सूल के फायदे और उपयोग : Kamsudha Yog”

  1. Vindresh kumar Avatar

    इतना दिन में इसकी डिलीवरी होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *